इशिका ठाकुर, करनाल:
होली के त्यौहार को आपसी मतभेद छोड़ कर रंगों की तरह बनानी चाहिए अपनी और दूसरों की जिंदगी सांसद संजय भाटिया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हरियाणा कला परिषद द्वारा 4 से 6 मार्च तक तीन दिवसीय मनोहारी होली महोत्सव 2023 स्थानीय कालीदास रंगशाला में मनाया जा रहा है। इसी श्रृखंला में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सत्यवान सरोहा की टीम ने हरियाणवी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम तथा पानीपत से रसिया की टीम ने राधा-कृष्ण पर आधारित प्रस्तुतियां दी तथा उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
सांसद सहित सभी उपस्थितजनों ने मनाई फूलों की होली
मनोहारी होली महोत्सव के तहत दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर सांसद ने करनाल लोकसभा क्षेत्रवासियों को होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली अंदर के अहंकार और बुराई को मिटा कर सभी के साथ घुल-मिलकर, भाई-चारे, प्रेम और सौहार्द्र के साथ रहने का त्योहार है। हमें इस बात को समझना होगा कि होली मिल-जुलकर, प्रेम से रहने और जीवन के रंगों को अपने भीतर आत्मसात करने का त्यौहार है। इसलिए रंगों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए और पानी या रंग भरे बैलून चलाने से बचना चाहिए। होली का त्योहार हमें हमेशा सन्मार्ग पर आगे बढऩे की प्रेरणा देता है। होली का त्योहार सामाजिक सद्भावना का प्रतीक है। इस त्योहार के कारण लोगों में सामाजिक एकता की भावना मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस तरह के आयोजन करवाए जा रहे हैं ताकि समाज में आपसी प्रेम और सौहाद्र्र बना रहे। इस अवसर सांसद सहित सभी उपस्थितजनों ने फूलों की होली मनाई।
6 मार्च को कवि सम्मेलन आयोजित
सांसद ने समस्त करनाल वासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि 6 मार्च को कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सभी कार्यक्रम सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित होंगे। सांसद भाटिया ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेशभर में निरंतर किया जा रहा है। यह होली महोत्सव 2023 भी इसी का हिस्सा है। हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी भागीदारी देकर अपनी सांस्कृतिक विरासत का प्रचार-प्रसार करना चाहिए।
करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि इस होली के जरिए हमें अपने और दूसरों के जीवन में होली की तरह रंग भरने चाहिए । जैसे होली के त्यौहार को रंगों के साथ मनाया जाता है इस तरीके से ही हम सबको मिल जुलकर सभी त्योहार मनाने चाहिए । होली का त्यौहार जिस तरीके से बुराई पर अच्छाई का त्यौहार है वैसे ही हमें भी अपने जीवन में बुराई को त्याग देना चाहिए और सिर्फ अच्छाई के कर्म करना चाहिए ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, भाजपा जिला महामंत्री सुनील गोयल, बृज गुप्ता, अमरनाथ सौदा, शमशेर नैन, श्याम सिंह चौहान, दर्शन सहगल, यश्पाल ठाकुर, किशोर नागपाल, नगर निगम पार्षद मेघा भेडारी, रजनी परोचा सहित नगर निगम के सभी पार्षद, संकल्प भंडारी, देवेन्द्र सचदेवा, कविंद्र राणा, ब्राह्मण सभा के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा बड़ौता मंडल अध्यक्ष तथा सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग व करनालवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :देश का भविष्य राहुल गांधी के हाथों में सुरक्षित : सुरेश गुप्ता
यह भी पढ़ें : नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए मामले की तह तक जाना जरुरी: एसपी
यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण