घबराहट में लिया गया फैसला निवेशकों को पहुंचा देता है बड़ा नुकसान

Share Market (आज समाज), बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में निवेश हमेशा ही जोखिम भरा होता है। यहां पर हर निवेशक चाहता है कि उसे बेहतर रिटर्न उसके निवेश पर मिले। इसके लिए बहुत सारे निवेशक घबराहट और जल्दबाजी में फैसला ले लेते हैं जिसके चलते उन्हें उनके निवेश में मुनाफे के स्थान पर जबरदस्त घाटा उठाना पड़ता है।

शेयर बाजार एक ऐसा स्थान है जहां पर हम जितने ज्यादा लंबे समय तक और धैर्य से टिके रहेंगे उतना ही ज्यादा फायदा हमें मिलेगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आप भी शेयर बाजार में अपनी कमाई लगा चुके हैं या फिर लगाने जा रहे हैं तो आपको किस तरह की योजना बनानी पड़ेगी ताकि आपको भी इसमें निवेश का फायदा मिल सके।

घबराकर या जल्दबाजी में बाहर न निकले

शेयर बाजार के माहिर बताते हैं कि कुछ समय से शेयर बाजार में गिरावट के चलते ज्यादातर रिटेल निवेशकों के पोर्टफोलियो की वैल्यू कम हो गई है। ऐसे समय में घबराकर बाजार से निकलना या निवेश बंद करना समझदारी नहीं है। ऐतिहासिक आंकड़े बताते हैं कि जितना लंबे समय तक निवेशित रहेंगे, जोरदार रिटर्न की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी।

उतार-चढ़ाव के दौरान नियमित निवेश जारी रखें

समझदार निवेशक बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान भी नियमित निवेश जारी रखते हैं। नियमित निवेश जारी रखने का मतलब है कि जब बाजार गिर रहा हो तो आप शेयर या म्यूचुअल फंड की यूनिट खरीदने के लिए कम पैसे चुकाते हैं। बाजार ऊपर जाने पर आपको इनकी ज्यादा वैल्यू मिलती है। जब तक आपको जीवन के जरूरी खर्च पूरा करने के लिए पैसे की सख्त जरूरत न हो, निवेश को घाटे में बेचना ठीक नहीं है।

एसआईपी के जरिये करें निवेश

शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में गिरावट में भी एसआईपी के जरिये निवेश बंद न करें बाजार गिरने के कारण एसआईपी रोकना एक क्लासिक गलती है। इक्विटी म्यूचुअल फंड कैटेगरी (मिड-कैप, फ्लेक्सी-कैप) ने ऐतिहासिक रूप से 10,000 के अनुशासित मासिक निवेश पर 25 वर्षों में सालाना 20-23% रिटर्न दिया है, जो 7-10 करोड़ में बदल गया है।

शेयर बाजार में निवेश के दौरान धैर्य जरूरी

शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप बाजार में बढ़त या फिर नुकसान होने पर विचलित न हों। आपको हमेशा धैर्य का परिचय देना चाहिए। ये आपकी सबसे बड़ी संपत्ति बाजार में मंदी का दौर ज्यादा लंबा नहीं टिकता। मतलब धैर्य रखकर अनुशासित निवेशक हमेशा अच्छा रिटर्न पाते हैं।

ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट