जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बने विनम्र: प्रो. शालिनी

0
320
Be Humble To Move Ahead In Life
Be Humble To Move Ahead In Life

संजीव कौशिक, Rohtak News : छात्राएं जीवन में आगे बढ़ने के लिए विनम्र रवैये के साथ मुखर होने का प्रयास करें। अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें और अपने हकों के लिए आवाज बुलंद करें। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) की निदेशिका, एलुमनी रिलेशंस प्रो. शालिनी सिंह ने कन्या छात्रावास परिसर ने व्यक्त किए।

ये भी पढ़ें : करनाल: धोखे देने के लिए की शादी, लूटकर दुल्हन और रिश्तेदार फरार

छात्राओं को दिए जिंदगी के महत्वपूर्ण टिप्स

Be Humble To Move Ahead In Life
Be Humble To Move Ahead In Life

प्रो.शालिनी सिंह ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को सबसे पहले खुद को जानने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्राएं खुद को जानें, अपना आत्मनिरीक्षण करें। उन्होंने छात्राओं को साफ्ट स्किल्ज तथा लाइफ स्किल्ज की महत्ता से अवगत करवाते हुए उनसे इनमें पारंगत होने का आह्वान किया। प्रो. शालिनी सिंह ने कहा कि जीवन में परिवर्तन और अनुकूलन दोनों ही बहुत महत्त्वपूर्ण हैं।

तनाव से पार पाने का मूलमंत्र बताया

उन्होंने छात्राओं से तनाव से पार पाने का मूलमंत्र देते हुए कहा कि किसी भी समस्या या मुश्किल की स्थिति में अपने परिवार, शिक्षकों, सहपाठियों के साथ वातार्लाप करें, संवाद करें। उन्होंने छात्राओं को अपने कॅरियर पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। चीफ वार्डन प्रो. संजू नंदा ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। नर्मदा हास्टल की वार्डन सुचेता मलिक ने आभार जताया। इस अवसर पर कन्या छात्रावास परिसर की वार्डन्स समेत अन्य स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में बना रहे है प्रदेश की एक अलग पहचान: खेल मंत्री संदीप

ये भी पढ़ें : खालिस्तानी समर्थक पन्नू की धमकी के बाद करनाल के रेलवे स्टेशनों की बढ़ाई गई सुरक्षा

ये भी पढ़ें : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में अंताक्षरी प्रतियोगिता

Connect With Us: Twitter Facebook