डीसी ने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के सदस्यों को दूसरे चरण में दिए रिफ्लेक्टर

0
307
Be careful while driving :- DC
Be careful while driving :- DC

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के संयोजक एवं उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में दूसरे चरण के तहत मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान की टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली एवं दिनेश शर्मा को सड़क सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर भेंट किए गए।

वाहन चलाते समय बरतें सावधानी :- डीसी

डीसी ने बताया कि गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगने से रात के समय में व धुंध के मौसम में लाइट पड़ते ही यह चमकने लगते हैं जिससे वाहन चालक सचेत हो जाता है। इससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि धुंध के मौसम को देखते हुए सड़क सुरक्षा के तहत गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली, ऊंटगाड़ी, ऑटो, छोटे वाहन, बिजली के खंभों, पेड़ों पर पहाड़ी क्षेत्र में सड़क के मोड़ पर धुंध के मौसम में विजिबिलिटी कम होने के कारण रिफ्लेक्टर लगाएं ताकि दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके।

इस मौके पर डीसी ने आह्वान किया कि इस मौसम में वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें।इस मौके पर राजेश शर्मा झाड़ली व दिनेश शर्मा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार उपमंडल महेंद्रगढ़ के प्रत्येक गांव व शहर के अंदर अधिक से अधिक रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे ताकि दुर्घटना को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन धुंध के कारण दुर्घटना हो रही हैं। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों पर अधिक से अधिक रिफ्लेक्टर लगाए जाएं, धुंध के मौसम में लापरवाही से गाड़ी ना चलाएं आपकी जिंदगी अनमोल है गाड़ी चलाते समय रोड की सफेद पट्टी का विशेष ध्यान दें।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय से डिप्टी सुप्रिडेंट सुदेश पूनिया, स्टनो ब्रह्मदत्त शर्मा ,मिशन महेंद्रगढ़ अपना दल के सदस्य भगवान सिंह, हरीश रोहिल्ला, नीरज मित्तल, सतीश शर्मा अटाली, कुलदीप दहीया आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें :वार्ड नंबर 8 की आंगनबाड़ी केंद्र में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

ये भी पढ़ें : लडाई-झगडे के मामले का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : महिलाओ की सुरक्षा के लिये पुलिस गम्भीर, शिकायत मिलने पर तुरन्त की जाती है कारवाई: पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook