Aaj Samaj (आज समाज),Be Aware About Stubble Management,पानीपत : फसल प्रबंधन की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सभी किसानों से अपील की कि पराली प्रबंधन को लेकर जागरूक रहें। यह एक मुनाफे का साधन है जिससे किसानों को आय हो सकती है। बुधवार को लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में विभिन्न फसल प्रबंधन के उपकरणों का ड्रा भी रैण्डम विधि से एनआईसी की ओर से निकाला गया। मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अधिकारी सुधीर कुमार, एसडीएम तुलाराम, कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. मनीष, डॉ. मोहित और प्रगतिशील किसान बिजेन्द्र सहित विभिन्न गांवों से पधारे किसान भी उपस्थित रहे। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि कृषि विभाग की ओर से ये उपकरण 50 प्रतिशत अनुदान राशि पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि किसान अपनी फसलों का प्रबंधन आधुनिकीकरण के साथ कर सकें।
योजनाओं का लाभ लें और अपनी फसलों का प्रबंधन अच्छे प्रकार से करें
उन्होंने अपील की कि वे समय-समय पर किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें और अपनी फसलों का प्रबंधन अच्छे प्रकार से करें। बुधवार को निकाले गए इस ड्रा में सुपर सीडर के लिए 340 जिसके लिए 469 आवेदन आए थे, पल्टूहल के लिए 20 जिसके लिए 91 आवेदन आए थे। पैडी स्ट्रा चोपर के लिए 7 जिसके लिए 97 आवेदन प्राप्त हुए थे और क्रॉप रीपर के 6 उपकरणों के लिए 14 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनका ड्रॉ विभिन्न किसानों की उपस्थिति में निकाला गया। सहायक कृषि अभियंता सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व शर्ब मास्टर/रोटरी सलेसर, बॉलिंग मशीन, स्ट्रा रैक, जीरो ट्रिल मशीन, सुपर एसएमएस, हैप्पी सीडर और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सुपर सीडर, शर्ब मास्टर/रोटरी सलेसर, बालिंग मशीन, स्ट्रा रैक, क्रॉप रीपर, हाइड्रोलिक रीवर सीबल एम्बी पलग मशीन के लिए जितने आवेदन आए थे उन सभी को उक्त उपकरण दे दिए गए हैं।