दिखना हो हमेशा खूबसूरत तो ऐसे करें त्वचा की विशेष देखभाल

0
413

हर लड़की अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। अगर आपकी भी शादी तय हो गई है और सिर्फ दो हफ्ते का समय है तो सखी के स्किन और हेयर केयर रिजीम को आज़मा कर देखें।

हर भावी दुलहन की ख्वाहिश होती है कि वह अपनी शादी के मौके पर सबसे खास दिखे। यूं तो अपने आउटफिट्स और मेकअप से वह जलवा बिखेरती ही है, फिर भी ज़रूरत होती है अपनी खूबसूरती को भावी आयोजनों तक बरकरार रखने की, जिसके लिए अच्छी सेहत भी ज़रूरी है क्योंकि स्वास्थ्य का प्रभाव सीधे त्वचा पर पड़ता है। कैसे करें त्वचा की विशेष देखभाल, जानें….

हर त्वचा की देखभाल

सुंदर दिखने के लिए त्वचा के अनुसार स्किन केयर ज़रूरी है। इसलिए दुलहन के लिए यह ज़रूरी है कि इस दौरान उसकी त्वचा स्वस्थ, चमकदार व आकर्षक नज़र आए। इसके लिए वह रोज़ाना क्या-क्या करे, जानें सखी से।

तैलीय त्वचा

अगर आपकी त्वचा बेहद तैलीय है तो चेहरे को दो से तीन बार ऑयल-फ्री मॉयस्चराइज़र से धोएं। पंद्रह दिनों में एक बार नियमित रूप से फेशियल कराएं। फेशियल सूट न करता हो तो चेहरे पर क्लीन-अप करवाएं। फेशियल या क्लीन-अप लेने से त्वचा की गंदगी निकल जाती है और वह चमकदार व कोमल दिखने लगती है। इसलिए इन दिनों कोशिश करें कि प्रदूषण और धूल-मिट्टी के सीधे संपर्क में न आएं। इससे मुंहासों का डर नहीं रहेगा और त्वचा साफ-सुथरी नज़र आने लगेगी।

रूखी त्वचा : अगर आपकी त्वचा रूखी है तो सोप, एल्कोहॉल बेस्ड क्लींज़र और स्क्रब का इस्तेमाल भूलकर भी न करें। दूध से बने मॉयस्चराइज़र या क्रीम का इस्तेमाल करें। चेहरा साफ करने के लिए शहद और ग्लिसरीन युक्त फेसवॉश का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा पर रेडनेस, रूखापन और किसी प्रकार की एलर्जी नहीं होगी। त्वचा साफ व खिली-खिली दिखेगी।

सामान्य और मिश्रित त्वचा : कई लोगों की त्वचा मिश्रित होती है, यानी चेहरे के किसी हिस्से में ऑयली तो किसी जगह ड्राई। ऐसे में मलाई, हल्दी और गुलाबजल को एक साथ मिलाकर लगाने से त्वचा चमकदार बनी रहती है। अगर आपकी त्वचा भी सामान्य है तो अत्यधिक मेकअप करने से बचें। मेकअप करना ही पड़े तो किसी अच्छे क्लींज़र से उसे साफ करना न भूलें। यह उपाय दोनों ही तरह की त्वचा पर काम करेगा।

ऐसे करें चेहरे की सफाई

सर्दियों के मौसम में शहद और ग्लिसरीन युक्त क्लींज़र से चेहरा अच्छी तरह साफ करें। चाहें तो चेहरे को साफ करने के लिए शहद और ग्लिसरीन से युक्त फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं। दिन में एक बार चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करें। अगर आपकी त्वचा जयादा रूखी है तो मॉयस्चराइजिंग सोप का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें, एंटीसेप्टिक सोप के इस्तेमाल से आपकी स्किन काली और रूखी हो सकती है। इसलिए जहां तक हो सके, इसके इस्तेमाल से बचें।

मॉयस्चराइजिंग : सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों, प्रदूषण और तनाव से त्वचा रूखी हो जाती है। इसलिए ज़रूरी है कि पूरे शरीर पर मॉयस्चराइज़रका इस्तेमाल किया जाए। मॉयस्चराइज़र अल्फाहाइड्रॉक्सी एसिड या एंटीऑक्सीडेंट, विटमिन ई या सी से युक्त होना ज़रूरी है। तैलीय त्वचा को भी मॉयस्चराइज़र की ज़रूरत होती है लेकिन ध्यान रखें कि वह ऑयल फ्री होना चाहिए।

समझें सनस्क्रीन की भाषा : शादी नज़दीक आते ही दुलहन लगभग हर दिन शॉपिंग के लिए घर से बाहर निकलती है। ऐसे में त्वचा को सूर्य की तेज़ किरणों से बचाना बहुत ज़रूरी होता है। इसलिए आप जब भी बाहर निकलें, सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं। लगभग सभी बॉटल्स पर एसपीएफ यानी सन प्रोटेक्शन फैक्टर अंकित होता है। अपनी आवश्यकता अनुसार उनका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे शरीर के उन हिस्सों पर लगाएं जो खुले हों, जैसे चेहरे, हाथ और पैरों पर इसे अप्लाई करें।

एक्सफोलिएशन : रूखी, बेजान और मृत त्वचा को हटाने के लिए एक्सफोलिएशन ज़रूरी है। हफ्ते में दो बार हलका स्क्रब ज़रूर करें। इसके लिए आप रेडीमेड स्क्रब भी खरीद सकती हैं, जिससे आपका समय बचेगा। अगर इसे घर में बनाना चाहें तो एक टीस्पून ओटमील और एक टीस्पून राइस पाउडर को पानी में एक साथ मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करें। अब इसे चेहरे पर लगाकर हलके हाथों से धीरे-धीरे पांच मिनट तक घुमाएं। बाद में इसे सा$फ पानी से धो लें।

बॉडी केयर : त्वचा की देखभाल के साथ-साथ शारीरिक देखभाल भी उतनी ही ज़रूरी है। सुगंधित स्नान से सारे तनाव कम हो जाते हैं और मन को शांति मिलती है। इसके अलावा त्वचा को कोमल बनाने के लिए आप यह उपाय अपना सकती हैं- एक मुलायम कपड़े में 1/4 कप ओट्स, 1/4 कप मिल्क पाउडर, 1/4 कप गाढ़ा स्टार्च डालकर अच्छी तरह बंद करें। नहाने से पहले पूरे शरीर पर इस पोटली से स्क्रबिंग करें। सूखने पर किसी अच्छे बेबी ऑयल से मसाज करें, तेल सूख जाने पर ही नहाएं।