Be Alert Every Moment From Cyber Criminals : साबइर अपराध में जागरूकता ही बचाव – सतर्क रहकर अपना पैसा बचाएं

0
199
Be Alert Every Moment From Cyber Criminals
Be Alert Every Moment From Cyber Criminals
  • साइबर अपराध होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाएं
  • सेक्टर-25 स्थित फैक्ट्रियों में श्रमिकों को जानकारी देकर किया जागरूक
Aaj Samaj (आज समाज),Be alert every moment from cyber criminals,पानीपत: पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में व क्राइम के एडीजीपी ओपी सिंह के दिशा निर्देश के तहत हरियाणा पुलिस द्वारा अक्टूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पानीपत में पुलिस की टीमें अभियान के तहत प्रतिदिन अलग अलग स्थान पर साइबर अपराध व इससे बचाव के टिप्स देकर लोगों को जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को थाना साइबर क्राइम की टीम ने सेक्टर 25 में विभिन्न फैक्ट्रियों में श्रमिकों को जानकारी देकर जागरूक किया। साइबर विशेषज्ञ एएसआई प्रवीन ने इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार साइबर अपराधी लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। इसके साथ ही बताया गया कि वह किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखकर, संभावित साइबर अपराध से अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं।

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए निम्न बातों का रखें ध्यान

1. ऑनलाइन खरीदारी करते समय चैक करें वेबसाइट के यूआरएल में एचटीटीपीएस हो न की खाली एचटीटीपी।
2. अगर कोई अपरिचित व्यक्ति किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहता है तो एप्लीकेशन डाउनलोड ना करें। केवाईसी करने के नाम पर आपसे 1 या 10 रुपये आपके ही बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं। तो ऐसा नहीं करें।
3. एटीएम बूथ पर पैसे निकालते वक्त सावधान रहे, सजग रहें ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे। कोई भी व्यक्ति कभी भी किसी एटीएम बूथ से कार्ड के द्वारा ट्रांजैक्शन करें तो अपना पिन किसी को ना बताए ना दिखाएं।
4. ट्रांजेक्शन करने में असमर्थ होने पर किसी भी अपरिचित व्यक्ति की सहायता ना लें।
5. एटीएम से पैसे निकालने में कभी मदद लेनी पड़े तो केवल बैंक के कर्मचारियों या एटीएम बूथ में मौजूद गार्ड की सहायता लें।
6. किसी भी व्यक्ति के साथ अपने बैंक डिटेल, एटीएम कार्ड नंबर, कार्ड की एक्सपायरी एवं कार्ड पर पीछे लिखे 3 डिजिट के सीवीवी नंबर को किसी के साथ शेयर ना करें।
7.  धोखाधड़ी होने की स्थिति में बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर अपने बैंक को सूचित करें।
8. ऑनलाइन नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि ट्रांजेक्शन हमेशा अपने पर्सनल कंप्यूटर/लैपटॉप या फोन पर करें।
9. किसी अपरिचित नंबर से आपके पास फोन मैसेज या व्हाट्सएप मैसेज पर कोई लिंक या फोटो आए तो उस पर क्लिक ना करें।

साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर काल कर दर्ज करवाए शिकायत

तमाम सावधानियों के बावजूद अगर फिर भी आपके साथ ठगी हो जाती है तो तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, इसके अलावा साइबर अपराध थाना या नजदीक पुलिस स्टेशन में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।