केस रफा-दफा करने के लिए की थी एक लाख रुपए की डिमांड
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महिला सरपंच को रात में बुलाने वाले बीडीपीओ को सस्पेंड कर दिया गया है। आज विभाग ने बीडीपीओ को सस्पेड़ करने के आदेश जारी कर दिए है। बीडीपीओ पर महिला सरपंच ने केस रफा-दफा करने की एवज में एक लाख रुपए मांगने का भी आरोप है। सरपंच एसोसिएशन ने मंगलवार को आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चंडीगढ़ में सीएम से मुलाकात की थी।

3 मार्च को हुआ था विवाद

महिला सरपंच और बीडीपीओ के बीच 3 मार्च को विवाद हुआ था। पेड़ काटने से जुड़े मामले में सरपंच को कार्यालय में बुलाया गया था। सरपंच के पति ने आरोप लगाए के अधिकारी ने पेड़ के केस को रफा-दफा करने के मामले में उनसे 1 लाख रुपए मांगे। वहीं बीडीपीओ ने आरोप लगाया था कि सरपंच के पति ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस कारण उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में महिला सरपंच को अधिकारी ने रात को अकेले में बुलाया, 1 लाख रूपए रिश्वत भी मांगी