Rohtak News: सांपला में बीडीपीओ आफिस पर जड़ा ताला

0
212
सांपला में बीडीपीओ आफिस पर जड़ा ताला
सांपला में बीडीपीओ आफिस पर जड़ा ताला

Rohtak News (आज समाज) सांपला: हरियाणा के रोहतक में सांपला ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत आॅफिसर कार्यालय पर सोमवार दोपहर को ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल सदस्यों ने ताला जड़ दिया। उन्होंने आफिस से सभी स्टाफ को बाहर निकला दिया और फिर प्रदर्शन किया। जिसके कारण वहां पर काम करवाने के लिए आए लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी मनमानी करते हैं और विकास कार्यों में भी अड़चन पैदा करते हैं। सांपला में 18 बीडीसी सदस्य हैं। यहां चेयरमैन और वाइस चेयरमैन भाजपा के हैं। काम न होने पर सदस्यों ने एसडीएम को भी शिकायत दी थी। सुनवाई न होने पर सदस्यों ने सोमवार को मीटिंग करके आॅफिस बंद कर दिया। ब्लॉक समिति सांपला के चेयरमैन टीनू खत्री व वाइस चेयरमैन सुनील मलिक ने कहा कि डेढ़ साल हो चुका है। उनके काम नहीं हो रहे। बीडीपीओ कार्यालय में हेड क्लर्क खुद के निजी काम करवाता है। ना तो किसी मेंबर को पूछा जाता है और ना ही चेयरमैन को। ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए। उन्होंने कहा कि कामों के लिए 4 करोड़ रुपए बजट के दिए जाएं। जो पहले बजट आया था, उसके बारे में पूछते हैं तो कहते हैं टेंडर लगे हुए हैं। जल्द ही काम हो जाएंगे। एस्टीमेट बनकर आ जाते हैं, लेकिन काम नहीं होते। अभी तक एक भी काम नहीं हुआ है। केवल साइन बोर्ड लगे हैं, स्थिति यह है कि कार्यालयों में चेयर भी नहीं पहुंची। 3 करोड़ रुपए के एस्टीमेट जा चुके हैं, लेकिन एक रुपए का भी काम नहीं हुए। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी 2023 को मीटिंग हुई थी। उसमें पास करवाए गए एजेंडे में शामिल काम भी पूरे नहीं किए गए।