आज समाज डिजिटल,तोशाम:
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में कनीना से आए बीडीपीओ बलराम गुप्ता ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बीडीपीओ का स्वागत किया। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेते हुए बीडीपीओ बलराम गुप्ता ने कहा कि विभाग का प्रमुख कार्य ग्रामीण विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाना है।
जल बचाओ, पर्यावरण सरंक्षण समेत अन्य कार्यों में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करें ग्राम सचिव
उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम सचिव को विकास योजनाओं के क्रियांवन के अलावा सामाजिक सुरक्षा व प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा में अग्रणी भूमिका में कार्य करना चाहिए। बीडीपीओ ने कहा कि ग्राम सचिव जल बचाओ, पर्यावरण सरंक्षण समेत अन्य कार्यों में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करें ताकि आमजन मानस भी अपनी जिम्मेदारियो पर खरा उतर सकें। बीडीपीओ ने कार्यालय के अधिकारियों, ग्राम सचिवों आदि कर्मचारियों को ग्रामीण विकास योजनाओं में तेजी बरतने के निर्देश दिए। बीडीपीओ गुप्ता ने कहा कि गांवों में सफाई अभियान पर विशेष ध्यान दें। गली-मोहल्लों में कूड़े के ढेर ना लगें, इसका ध्यान रखें। गांव की आबादी से दूर कूड़े का स्थान निर्धारित करें। उन्होंने ग्रामीणों से गांव के विकास में सहयोग की अपील की।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत