नई दिल्ली। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मोहाली के आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। वही भारतीय टीम चंडीगढ़ पहुंच चुकी है। ऐसे में बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से चंडीगढ़ पुलिस को इन प्लेयर्स की सुरक्षा के लिए 9 करोड़ रुपये की फीस जमा नहीं कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा देने से मना कर दिया। दरअसल, एक वेबसाइट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीकी और भारतीय क्रिकेट टीम जब एयरपोर्ट पहुंचीं, तब मोहाली पुलिस ने उन्हें जरूरी सुरक्षा कवच दिया। मोहाली पुलिस तब तक दोनों टीमों को अपनी सुरक्षा देगी, जब तक कोई और सुरक्षा एजेंसी क्रिकेट टीमों की सुरक्षा का चार्ज नहीं ले लेती। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक क्रिकेट टीम के सुरक्षा के बदले में फीस नहीं मिलने पर चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें किसी भी तरह की सुरक्षा देने से इनकार कर दिया।