नई दिल्ली। कोरोनावायरस से बढ़ते खतरे को देखते हुए बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने भारतीय खिलाड़ियों को साफ तौर पर चेतावनी दी है। इसके साथ ही इन सात चीजों को पर विशेष ध्यान रखने को कहा है। बीसीसीआई ने कहा, बीसीसीआई का चिकित्सा दल कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति पर निगरानी रखे हुए है। सभी खिलाड़ियों, टीम के सहयोगी स्टाफ, राज्य संघों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिदेर्शों के बारे में बताया गया है। इन दिशानिदेर्शों को 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में भी अपनाए जाने की संभावना है। खिलाड़ियों को खुद की स्वच्छता बनाए रखने के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी सूची सौंपी गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि वे उन रेस्टोरेंट में खाना खाने से बचें, जिनमें साफ सफाई के मानकों के बारे में पता नहीं हो या उनसे समझौता किया जाता हो।