मनमानी पर विराट कोहली और रवि शास्त्री से बीसीसीआई खफा

0
356

आज समाज डिजिटल, न्यूयार्क:

Team India के Captain Virat Kohli और Coach Ravi Shastri पर बोर्ड की वक्र दृष्टि पड़ गई है। गत दिनों Coach Ravi Shastri के बुक लांचिंग के कार्यक्रम में भीड़ जुटी थी। इसके बाद ही टीम के Coach Ravi Shastri पॉजिटिव हुए। Team के खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद उनके गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिल्डिंग कोच आर श्रीधर भी पॉजिटिव आए। Team physio Nitin Patel आइसोलशन में हैं।

इस कारण Coach Ravi Shastri टीम के साथ पांचवें टेस्ट में भी साथ में नहीं रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार मंगलवार को हुए इस कार्यक्रम के दौरान कमरा लोगों से भरा था। इस दौरान Coach Ravi Shastri और Captain Virat Kohli साथ में दिखे थे। BCCI के अधिकारी ने कहा कि बोर्ड के साथ इवेंट की तस्वीरें साझा की गई हैं। बोर्ड इस मामले की जांच करेगा। इस कार्यक्रम ने उसे शर्मिंदा कर दिया है। Coach और कप्तान से ओवल टेस्ट के बाद इस बारे में सवाल-जवाब किए जाएंगे। टीम एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर गिरिश डोंगरे भी जांच के दायरे में हैं। ब्रिटिश मीडिया की खबर के अनुसार Team India ने ईसीबी से इवेंट को लेकर उचित मंजूरी नहीं मांगी थी। अधिकारी ने बताया कि BCCI ईसीबी के संपर्क में है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि सीरीज बिना किसी और घटना के खत्म हो। सभी को उम्मीद है कि Coach Ravi Shastri जल्दी ठीक हो जाएंगे। बुधवार को T20 World Cup को लेकर बैठक होनी है। वहां इसे मुद्दे को उठाया जाएगा।