BCCI President Sourav Ganguly will reach his house on Wednesday: बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली बुधवार को पहुचेंगे अपने घर, स्वास्थ्य टीम घर पर रखेगी उनकी सेहत पर नजर

0
358

नईदिल्ली। क्रिकेट जगत का चमकता सितारा और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को बीते शनिवार को सीने में दर्द महसूस होने पर कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज अस्पताल की सीईओ और एमडी डॉ. रुपाली बसु नेसौरभ गांगुली के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी कि बुधवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। उन्होंने साथ ही बताया कि डिस्चार्ज होने के बाद अभी घर पर उनकी हालत पर नजर रखी जाएगी। भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई केअध्यक्ष सौरभ गांगुली शनिवार को अपने घर पर ही जिम कर रहे थे जब उन्हेंसीने मेंदर्द की शिकायत हुई। जिसके तुरंत बाद उन्हेंअस्पताल भर्तीकराया गया था। सौरभ के स्वास्थ्य के बारे मेंउप-राष्ट्रपति वेंकैया नायुडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेसोमवार को जानकारी ली थी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर गांगुली का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। सौरभ की मेडिकल जांच के बाद पता चला कि उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था और उनकी धमनियों में तीन ब्लॉक पाए गए।