BCB president lashed out at Mehdi Hasan for not picking up his phone Said, will delete your number: मेहदी हसन के फोन न उठाने पर बरसे बीसीबी अध्यक्ष कहा, तुम्हारा नंबर डिलीट कर दूंगा

0
484

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने टीम बैठक के दौरान अचानक अपना आपा खो दिया। बांग्लादेश के भारत दौरे से पहले खिलाड़ियों की हड़ताल में शामिल होने के लिए आॅलराउंडर मेहदी हसन पर वह जमकर बरसे। नजमुल हसन ने टीम मीटिंग की शुरुआत करते हुए कहा, मिराज (मेहदी), मैंने तुम्हारे लिए क्या नहीं किया है, और तुमने मेरा फोन नहीं उठाया? आज के बाद मैं अपने फोन से तुम्हारा नंबर डिलीट कर दूंगा। नजमुल हसन के गुस्से से मेहदी हसन और उनके साथी खिलाड़ी हक्के-बक्के रह गए।
बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने यह कहते हुए अपनी हड़ताल समाप्त कर दी कि बोर्ड ने उनकी ज्यादातर मांगें मान ली हैं, जिसमें घरेलू प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों के वेतन में वृद्धि भी शामिल है। टेस्ट और टी- 20 के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, बातचीत सफल रही। बांग्लादेश के भारत दौरे पर भी संशय पैदा हो गया था। बुधवार देर रात बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बन गई। खिलाड़ियों ने कहा कि अब वह मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं। बांग्लादेश का भारत दौरा तीन नवंबर से शुरू होना है।