Punjab Breaking News : सिख कर्मियों संबंधी नए नियमों को वापस ले बीसीएएस : जीएससी

0
158
Punjab Breaking News : सिख कर्मियों संबंधी नए नियमों को वापस ले बीसीएएस : जीएससी
Punjab Breaking News : सिख कर्मियों संबंधी नए नियमों को वापस ले बीसीएएस : जीएससी

ग्लोबल सिख काउंसिल अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री व नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : ग्लोबल सिख काउंसिल (जीएससी) की अध्यक्ष कंवलजीत कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू को भेजे गए पत्र में सिखों के लिए 30 अक्टूबर 2024 को जारी बीसीएएस के चयनात्मक विशेष निर्देश को तुरंत वापस लेने की मांग की है। जिसमें सिख कर्मचारियों को कृपाण पहनकर ड्यूटी करने से रोका जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने टारगेट किलिंग की चार वारदात को टाला

ये भी पढ़ें : Canada Visa Policy : कनाडा सरकार के एक फैसले ने दिया लाखों पंजाबियों को झटका

उन्होंने सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो (बीसीएएस) के हालिया निर्देश पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। जिसमें भारतीय हवाई अड्डों पर काम करने वाले सिख कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान मूल सिख ककारों में से किरपान पहनने से रोका गया है। जीएससी का कहना है कि यह आदेश देश के उन सिख कर्मचारियों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन व हनन करता है, जिन्हें सुरक्षा जांच के बाद टर्मिनल क्षेत्रों में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। इस आदेश से उनकी पेशेवर जिम्मेदारियों में बाधा उत्पन्न हो रही है और इस तरह से अमृतधारी सिखों को हवाई अड्डों पर नौकरी करने से भी रोका जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बुलेट के पटाखे चलाने पर विवाद, तीन की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab News : डिप्टी स्पीकर ने परिवार सहित अयोध्या राम मंदिर में माथा टेका

ये भी पढ़ें : Amritsar News : हादसे का शिकार होने से बची अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस

यह सिख कर्मियों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला

उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि अमृतधारी यात्रियों को घरेलू उड़ानों में छह इंच से छोटी किरपान ले जाने की अनुमति है, लेकिन हवाई अड्डों के सीमित क्षेत्रों में सिख कर्मचारियों को ककार के रूप में ऐसी छोटी किरपान पहनने से मना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह अनैतिक आदेश सिख कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान अपने धर्म का पालन करने के संवैधानिक अधिकारों को अवैध रूप से छीन रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : नवजोत सिद्धू का पाकिस्तान दौरा स्थगित

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : आज पंजाब में हर तरफ विकास की बयार : केजरीवाल

उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड और कनाडा जैसे देशों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल और धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर बेहतर संतुलन बनाते हुए हवाई अड्डों पर काम करने वाले सिख कर्मचारियों को सीमित क्षेत्रों में मूल सिख ककार व किरपान पहनने की अनुमति दी है। इसलिए जीएससी भारत सरकार से अपील करती है कि वह सभी सिख कर्मचारियों के धार्मिक अधिकारों का पूरा पालन सुनिश्चित करने के लिए इसी तरह का संतुलित दृष्टिकोण अपनाए।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : हमने कभी नहीं कहा खजाना खाली है : मान