Bay Leaves-Curd Face Pack For Glowing Skin: सेहत  के साथ- साथ सौंदर्य का भी खजाना है तेजपत्ता,  जानिए ग्लोइंग स्किन के लिए तेजपत्ता-दही फेसपैक बनाने का तरीका

0
1887
Bay Leaves-Curd Face Pack For Glowing Skin
Bay Leaves-Curd Face Pack For Glowing Skin

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Bay Leaves-Curd Face Pack For Glowing Skin: तेज पत्ता ताजा या सूखे तेज पत्तों को उनके विशिष्ट स्वाद और खुशबू के लिए खाना पकाने में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और फॉलिक एसिड होता है। गरम मसालों में प्रमुखता से प्रयोग होने वाला तेजपत्ता, आपकी सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है।

Bay Leaves-Curd Face Pack इसके इस्तेमाल से मुहाँसे, झुर्रियां, फाइन लाइन्स और दाग-धब्बे जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है। तेजपत्ते को दही के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाने से बेदाग़ और निखरी हुई त्वचा मिलती है। तो चलिए  हम आपको तेजपत्ते और दही से फेसपैक बनाने की विधि बताते  हैं –

Read Also : बंगा के सिविल अस्पताल में लगाया गया ग्लूकोमा नेत्र जांच व जागरुकता कैंप Glaucoma Eye Checkup At Civil Hospital In Banga

दही और तेजपत्ते का फेस पैक के लिए आवश्यकता होगी (Face Pack For Glowing Skin)

  • आधा चम्मच तेजपत्ता पाउडर
  •  दो बड़े चम्मच दही
  • 1/2 चम्मच हल्दी
  • शहद आधा चम्मच

दही और तेजपत्ते का फेस पैक की विधि (Face Pack)

तेजपत्ता और दही का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले तेज पत्ते को मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें।अब एक दूसरे बाउल में तेजपत्ते का पाउडर और दही डालकर म्मच से अच्छी तरह से फिर से फेंट लें। फिर इसमें हल्दी और शहद डालें और सभी चीजों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें। इस तैयार पेस्ट को कुछ समय के लिए रख दे।  इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को वॉश कर लें और उसके बाद 10-15 मिंनट तक चेहरे से गर्दन तक लगाएं।

Read Also : Benefits And Harms Of Honey: जानिए किन चीजों के साथ नहीं करना चाहिए शहद का सेवन, और किन चीजों के साथ शहद लेना है फायदेमंद

Read Also : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट Haryana Central University Students Got Placement

Connect With Us : TwitterFacebook