मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से होगा बत्रा कॉलोनी का जीर्णोद्धार

0
178
Batra Colony will be renovated under Chief Minister Manohar Lal's Chief Minister Overall Urban Development Scheme.
मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते विधायक प्रमोद विज
  • विधायक प्रमोद विज ने मुख्यमंत्री से की थी परियोजना को लागू करने की मांग
  • 2.25 करोड़ की लागत से होगा कॉलोनी का जीर्णोद्धार
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत :पानीपत शहरी विधानसभा के वार्ड 22 में स्थित बत्रा कॉलोनी का जीर्णोद्धार शीघ्र ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास परियोजना के तहत किया जाएगा। कई वर्षों से खस्ताहाल में पड़ी कॉलोनी के जीर्णोद्धार के लिए विधायक प्रमोद विज के प्रयास को मुख्यमंत्री ने अपनी मुहर लगा कर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है एवं कॉलोनी के जीर्णोद्धार हेतु लगभग 2.25 करोड़ की राशि को मंजूरी प्रदान कर दी है। योजना के सिरे चढ़ने के बाद बत्रा कॉलोनी के निवासियों का जनजीवन आसान होगा एवं जल निकासी एवं सड़के और पानी की सप्लाई पहले बेहतर होगी। बत्रा कॉलोनी के जीर्णोद्धार से लगभग 10 हजार स्थानीय लोगों का जीवन बेहतर होगा। बता दे कि लंबे समय से स्थानीय जनों एवं पार्षद चंचल योगेश डाबर के द्वारा कॉलोनी में बेहतर सड़के, सीवरेज और पानी सप्लाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु विधायक प्रमोद विज से मांग की जा रही थी, विधायक ने अधिकारियों के माध्यम से डीपीआर बना कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से फंड की मांग की थी, मुख्यमंत्री ने मांग को स्वीकार करते हुए बत्रा कॉलोनी वासियों को अपनी परियोजना के माध्यम से यह विशेष कार्य  जल्द से करने हेतु आदेश दिए हैं।

विधायक ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

विधायक विज ने बातचीत के दौरान बत्रा कॉलोनी के जीर्णोद्धार हेतु दी गयी राशि हेतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा मुख्यमंत्री का पानीपत के प्रति विशेष लगाव है, वे जब भी पानीपत के विकास हेतु उनसे किसी भी प्रकार की मांग करते है। मुख्यमंत्री शीघ्र मंजूरी देते है, प्रदेश सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन को बेहतर बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।

पार्षद ने मुख्यमंत्री और विधायक का जताया आभार

पार्षद चंचल डाबर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधायक विज का वार्ड में हो रहे विकास कार्यो हेतु उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक के नेतृत्व में वार्ड में पहले भी कई विकास कार्य हो चुके है, वे निरंतर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अंत्योदय के मूल मंत्र को साधते हुए पानीपत के आमजन के जन जीवन को सुधारने हेतु प्रयासरत हैं।