Fatehabad News: बाथरूम की छत गिरी, मलबे में दबने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत

0
24
बाथरूम की छत गिरी, मलबे में दबने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत
Fatehabad News: बाथरूम की छत गिरी, मलबे में दबने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत

फतेहाबाद के गांव भोड़िया खेड़ा में गुरुवार सुबह हुआ हादसा
Fatehabad News (आज समाज) फतेहाबाद: जिले के एक गांव में टॉयलेट गए एक बच्चे के ऊपर बाथरूम की छत गिर गई। छत के ऊपर ही 2 हजार लीटर की पानी की टंकी रखी हुई थी। वह भी छत के साथ ही नीचे आ गिरी। छत के ऊपर गिरने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषि कर दिया। घटना गुरुवार सुबह की है। बच्चे की मौत से पूरा परिवार सदमें में है। प्राप्त जानकारी अनुसार मूल रूप से बिहार के रहने वाले राकेश पासवान काफी समय से अपने परिवार के साथ फतेहाबाद जिले के गांव भोड़िया खेड़ा में रह रहा है।

राकेश पासवान पास में ही एक रंग रोगन की फैक्टरी में काम करता है। राकेश पासवान ने बताया कि उसका दो साल का बेटा सनी गुरुवार सुबह टॉयलेट के लिए बाथरूम में गया था। शौच के बाद वह अपनी मां के पास आया और उसे साफ करने को बोला। जिस पर उसकी मां दोबारा उसे साफ करने के लिए बाथरुम में ले गई। मां के बाहर आने पर अचानक से बाथरूम की छत गिर गई। उस समय सनी बाथरूम के अंदर ही था। जिस कारण सनी की मौत हो गई।

बाथरूम की छत पर रखी दी दो हजार लीटर की पानी की टंकी

बाथरूम की छत कच्ची थी। छत पर लेंटर नहीं डाला गया था। वहीं छत के ऊपर 2 हजार लीटर की पानी की टंकी रखी हुई थी। अंदेशा जताया जा रहा है कि छत पानी की टंकी के वजन के कारण गिरी है। सनी के ऊपर छत गिरने से परिजनों में चीख पुकार मची, तो बच्चे को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले आए, लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: टोंक में उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को मारा थप्पड़, प्रदर्शनकारियों ने 100 वाहन फूंके