पुलिस पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध : डीजीपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पहले से दर्ज कई मामले
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने बठिंडा पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन के दौरान मृत अपराधी ओवरसीअर सिंह उर्फ सतिंदर सिंह उर्फ सत्ती के दो साथियों को क्रॉस-एफआईआर में गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से दो .32 बोर पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान लखविंदर सिंह गिल, निवासी गांव बुरज, बठिंडा और अवतार सिंह उर्फ ढिल्लो, निवासी गांव भाई रूपा के तौर पर हुई है।
इस केस में पहले भी हो चुकी गिरफ्तारियां
यह कार्रवाई पंजाब पुलिस द्वारा गुरप्रीत सेखों गैंग के चार साथियों को ओवरसीअर सिंह उर्फ सतिंदर सिंह उर्फ सत्ती के सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार करने और उनके कब्जे से एक .32 बोर पिस्तौल और छह कारतूस बरामद करने के दो दिन बाद की गई। जानकारी के अनुसार बठिंडा के भाई रूपा के ओवरसीअर सिंह, जिनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड था, को इस साल 5 फरवरी को सुबह 4 बजे करीब व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण उनके पैतृक गांव में उनके पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है ताकि पिछले और आगे के संबंधों का पता लगाया जा सके। अधिक जानकारी साझा करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान ने कहा कि इस मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की भूमिका सामने आई और पुलिस टीमों ने उन्हें बठिंडा के गांव भाई रूपा से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी लखविंदर गिल और अवतार सिंह उर्फ ढिल्लो मृतक ओवरसीअर सिंह के साथी थे और उन्होंने दूसरी पक्ष पर गोलियां चलाई थीं। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को क्रॉस-एफआईआर केस में गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अनाज के स्टॉक को जल्द बदला जाए : सीएम