गांव बीड़ तलाब में नशा तस्कर की अवैध संपत्ति गिराई, आरोपी पर नशा तस्करी के 9 केस दर्ज, वर्तमान में जेल में है नशा तस्कर
Bathinda Crime News (आज समाज), बठिंडा : प्रदेश सरकार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बठिंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों द्वारा करवाए जा रहे निर्माण को गिरा दिया। ज्ञात रहे कि सीएम के आदेश के बाद प्रदेश पुलिस ने ऐसी कार्रवाइयां शुरू की हैं और बीते सात दिन में ही आठ नशा तस्करों की संपत्ति को गिराया है। बठिंडा में की गई कार्रवाई संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि नशा तस्करी के हॉटस्पॉट क्षेत्र गांव बीड़ तलाब में नशे का धंधा करने वाले व्यक्ति सूरज की पत्नी कुलविंदर कौर द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिसे आज पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए गिरा दिया।
किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा
एसएसपी ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में बताया कि नशा तस्कर सूरज पर 9 मुकदमे दर्ज हैं और वह फिलहाल जेल में बंद है। इसके अलावा उसके भाई पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि नशे की आड़ में इस तरह की संपत्तियां बनाने वालों के खिलाफ कानून के दायरे में सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
आम जनता से की सहयोग की अपील
उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि गांवों या शहरों में उनके आसपास कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है तो तुरंत पुलिस के टोल-फ्री या व्हाट्सएप नंबर 91155-02252 या कंट्रोल रूम के नंबर 75080-09080 पर सूचना दी जा सकती है या सीधे कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नशा कारोबारियों की सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
एक दिन में 70 नशा तस्कर काबू
पंजाब पुलिस ने राज्यभर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राज्यभर में 48 एफआईआर दर्ज करने के बाद 70 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो तस्करों को गोलीबारी के बाद पकड़ा गया। इस तरह, मात्र तीन दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 403 हो गई है। पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 4.63 किलो हेरोइन, 500 ग्राम गांजा, 100 ग्राम अफीम, 1548 नशीली गोलियां/टीके और 1.32 लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : किसानों की सभी मांगें केंद्र से संबंधित : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : हर हाल में होगी किसानों के हितों की रक्षा : मान