आज समाज डिजिटल, Bathinda News:
गांव सलाबतपुरा में स्थित डेरा सच्चा सौदा सिरसा की ब्रांच की दीवार पर बीती रात कुछ लोगों ने खालिस्तान के समर्थन में कुछ लिख दिया। इसके बाद एसएफजे लिखा है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस तैनात होने के बावजूद घटी घटना
एसएसपी ने बताया कि उक्त डेरे के समीप पहले से ही पंजाब पुलिसकर्मी तैनात हैं। एसएसपी ने कहा कि पुलिस जांच के बाद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि डेरा सलाबतपुरा की दीवारों पर सीसीटीवी भी लगे हैं। डेरे और आस पास लगे सीसीटीवी की फुटेज को पुलिस चेक कर रही है।
ये लिखा- बेअदबी का बदला लिया जाएगा
सूत्रों ने बताया कि डेरा सलाबतपुरा के पास पहले से ही पंजाब पुलिस के कर्मी तैनात हैं। इसके बावजूद डेरे की दीवार पर अज्ञात लोग काली स्याही से खालिस्तान लिखने में कामयाब हो गए। डेरे की दीवार पर अलगाववादी नारे लिखने के साथ साथ एक दीवार पर लिखा गया है कि बेअदबी का बदला लिया जाएगा। जैसे ही डेरा समर्थकों और पुलिस को उक्त घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत काली स्याही पोत कर इसे मिटा दिया।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत