आज समाज डिजिटल, Bathinda News:
लहरा मोहब्बत स्थित थर्मल प्लांट में शुक्रवार देररात ईएसपी में धमाका हो गया। इससे प्लांट कर्मचारी ओमकार सिंह के पैर झुलस गए। इसके अलावा एक अन्य मजदूर जख्मी भी हो गया। घटना के बाद थर्मल प्लांट के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और शनिवार को अधिकारियों की एक आपात बैठक हुई।
चल रहा था फ्लाई ऐश ईएसपी का काम
मिली जानकारी के अनुसार लहरा मोहब्बत थर्मल प्लांट में फ्लाई ऐश ईएसपी का काम चल रहा था। इसी दौरान कर्मचारी ओमकार सिंह अपने साथ एक मजदूर को लेकर साइट देखने पहुंचा था। अचानक धमाका हो गया। इसमे ओमकार के पैर झुलस गए जबकि मजदूर जख्मी हो गया। घटना के बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना के बाद थर्मल प्लांट के चीफ इंजीनियर मदन सिंह धीमान बाकी अधिकारियों समेत मौके पर पहुंचे।
बिजली संकट भी गहराया
इस घटना के बाद थर्मल प्लांट के दो यूनिट बंद हो गए हैं। जिस कारण नजदीकी एरिया में शनिवार को बिजली संकट गहरा गया। शनिवार सुबह थर्मल प्लांट के बड़े अधिकारियों ने आपात बैठक बुलाई। थर्मल प्लांट के चीफ इंजीनियर मदन सिंह धीमान से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी वे बैठक में व्यस्त है।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े