Bathinda news बठिंडा पुलिस ने हथियारों सहित लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 गुर्गों किया गिरफतार , जिसमें दो आरोपी कालांवाली के

0
158
Earlier, the said accused were arrested by CIA-1 police and the transformer theft gang was busted
Earlier, the said accused were arrested by CIA-1 police and the transformer theft gang was busted

बठिंडा: गैंगस्टर विक्की गौंडर और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बठिंडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बठिंडा पुलिस ने गैंग के 4 गुर्गों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है।‌ बड़ी बात यह है कि 4 आरोपियों में से एक आरोपी संदीप नागरा है जो कि सिद्धू मूसेवाला कांड के आरोपी केकडा कालांवाली का साथी है।‌
एसएसपी बठिंडा दीपक पारिक ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को प्रेस को संबोधित करते बताया कि सीआईए-1 स्टाफ ने रिंग रोड बठिंडा पर 4 व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहे थे, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई और तलाशी ली गई। इनके पास से 1 पिस्टल देसी कट्टा 315 बोर, 1 रिवॉल्वर 32 बोर, 10 राउंड 32 बोर, 3 कारतूस 12 मिले हैं। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया कि शुरुआत जांच के दौरान यह पता चला है कि ये हथियार उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से लाए गए थे। पुलिस ने हरमनप्रीत सिंह उर्फ ​​हरमन, कालांवाली के राम कुमार व संदीप नागर, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। हरमनप्रीत गैंगस्टर विक्की गौंडर ग्रुप से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है