Bathinda Military Station Firing में दो संदिग्धों का नहीं मिला सुराग, तलाश जारी

0
207
Bathinda Military Station Firing
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग में दो संदिग्धों का नहीं मिला सुराग, तलाश जारी

Bathinda Military Station Firing: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी में शामिल 2 संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस और सेना की टीमें मिलकर इसकी जांच कर रही हैं। हमले में 80 मीडियम रेजिमेंट के चार जवान मारे गए थे। चारों जवान आॅफिसर्स मेस में गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। दोनों संदिग्धों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

  • संतरी की ड्यूटी पर तैनात गुर तेजस लहुराज की भी मौत 

कैंट एरिया में रेड अलर्ट जारी

वहीं वारदात के बाद गुरुवार को कैंट एरिया में रेड अलर्ट जारी रहा है। इसी के साथ वहां स्कूल भी बंद रखे गए हैं। इस बीच गुरुवार सुबह मिलिट्री स्टेशन के अंदर एक और सैनिक की गोली लगने से मौत हो गई। बुधवार रात को यूनिट के कार्यालय के नजदीक यह वारदात हुई। जांच में पता चला कि संतरी की ड्यूटी पर तैनात गुर तेजस लहुराज के सिर में गोली लगी है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। मिलिट्री पुलिस मामले की इस आधार पर जांच कर रही है कि जवान ने खुदकुशी की है या किसी ने उसे गोली मारी या फिर यह हादसा हुआ है। सूत्रों के अनुसार इसका बुधवार को हुई फायरिंग से कोई लेना-देना नहीं है।

चारों जवानों के सीने गोलियों से छलनी थे

बुधवार तड़के मारे गए चारों जवानों का देर रात सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। उनके सीने गोलियों से छलनी थे। अधिकारियों के मुताबिक, गोलियां चलाने वाले फौज की वर्दी में नहीं थे। उन्होंने सादे कपड़े पहन रखे थे। सेना ने कहा कि फायरिंग सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। फायरिंग के तुरंत बाद मिलिट्री स्टेशन को सील कर दिया गया था। लोगों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई थी।

कुल्हाड़ी से भी वार किए

80 मीडियम रेजिमेंट के मेजर आशुतोष शुक्ला ने बुधवार देर शाम मामले में थाने में दर्ज एफआईआर में बताया कि सफेद कुर्ता-पायजामा पहने और मुंह ढके दो हमलावर आए थे। फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक अधिकारी पहुंचे तो चारों जवान खून से लथपथ अपने कमरे में पड़े थे। यह भी सामने आया है कि हमलावरों ने जवानों पर कुल्हाड़ी से भी वार किए हैं। आफिसर मेस के पास 80 मीडियम रेजिमेंट की आर्टिलरी यूनिट की बैरक में उस समय जवानों पर हमला किया गया जब वे सो रहे थे।

यह भी पढ़ें : Amritpal Singh के राजस्थान में छिपे होने की आशंका, सर्च अभियान जारी

  • TAGS
  • No tags found for this post.