Batala Crime News : बटाला पुलिस ने नशा तस्कर की कोठी ध्वस्त की

0
109
Batala Crime News : बटाला पुलिस ने नशा तस्कर की कोठी ध्वस्त की
Batala Crime News : बटाला पुलिस ने नशा तस्कर की कोठी ध्वस्त की

आरोपी पर दर्ज थे एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले

Batala Crime News (आज समाज), बटाला। नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज बटाला पुलिस ने नशा तस्कर जीवन कुमार पुत्र गुलशन कुमार, निवासी गांधी नगर कैंप, बटाला की कोठी को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया। मुख्यमंत्री पंजाब के निर्देशानुसार, जो भी व्यक्ति किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक नशा कारोबार करने वाले लोग मुख्यधारा में नहीं आ जाते या फिर पंजाब छोड़कर बाहर नहीं चले जाते।

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए बटाला के एसएसपी सुहैल कासिम मीर ने बताया कि इस नशा तस्कर के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि जीवन कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ दर्ज धाराओं और केस हिस्ट्री से स्पष्ट है कि यह लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त था।

युवाओं को नशे की दलदल में धकेल रहे आरोपी

एसएसपी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी गौरव यादव द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जो भी व्यक्ति नशा तस्करी के धंधे में शामिल है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए हमारी युवा पीढ़ी को बचाना बेहद जरूरी है, क्योंकि ये तस्कर अपने घिनौने कामों से हमारे बच्चों और युवाओं को नशे की दलदल में धकेल रहे हैं।

जन आंदोलन बना सरकार का अभियान

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चलाया जा रहा यह अभियान अब एक जन आंदोलन में बदल गया है, और प्रदेशभर के गांव एवं कस्बे पूरी निष्ठा और सक्रियता से इसका हिस्सा बन रहे हैं। गौरतलब है कि नशा तस्करों के खिलाफ चल रही इस मुहिम के तहत पंजाब पुलिस ने डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के नेतृत्व में एक विशेष नशा विरोधी जागरूकता अभियान भी शुरू किया है, ताकि इस गंभीर समस्या के खिलाफ लड़ाई में आम जनता की आवश्यक एवं सशक्त भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

गुरुवार को पुलिस ने इतनी रिक्वरी की

विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने अभियान संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को 97 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया, 1.5 किलो हेरोइन, 100 ग्राम अफीम, 2 किलो गांजा और 1.86 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। पिछले 20 दिनों के दौरान कुल गिरफ्तारियों की संख्या 2463 तक पहुंच गई है, जो ड्रग नेटवर्क पर शिकंजा कसने की दिशा में की जा रही कार्रवाई को दर्शाती है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब में शिक्षा क्रांति का दूत बनें युवा : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : किसानों और केंद्र के बीच 4 मई को होगी निर्णायक बैठक