Punjab Crime News : बटाला पुलिस ने गैंगस्टर किया काबू

0
161
बटाला पुलिस ने गैंगस्टर किया काबू
बटाला पुलिस ने गैंगस्टर किया काबू

Punjab Crime News (आज समाज), अमृतसर : प्रदेश पुलिस ने पूरे पंजाब में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। डीजीपी पंजाब विशेष रूप से इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं। इसी के चलते लगभग हर रोज पुलिस द्वारा नशा तस्करों और गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसी ही एक कार्रवाई बटाला पुलिस द्वारा आज की गई। जब बटाला पुलिस और एक गैंगस्टर के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई। इस मुकाबले में दोनों तरफ से फायरिंग हुई। फायरिंग में गैंगस्टर के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी को बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार गैंगस्टर बटाला में किसी केमिस्ट शॉप पर काम करता था। उसका काम धमका कर लोगों से रंगदारी मांगना और डर पैदा करने के लिए अपने शूटर द्वारा फायरिंग करवाना था। घायल की पहचान मलकीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस में आरोपी को गांव लोंगोवाल के खेतों से काबू किया है।

एसएसपी बटाला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने श्री हरगोविंदपुर में एक ज्वैलर से रंगदारी की मांग की थी। इसके बाद उसने ज्वैलर की दुकान पर गोली चलवाई थी। शनिवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चलाया। करीब तीन घंटे तक पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ चली। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।