लुधियाना/बटाला। बटाला में घटे पटाखा फैक्ट्री हादसे में 24 लोगों की मौत हुई थी, जिस पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से न्याययिक जांच के आदेश दिए गए थे और हफ्ते में रिपोर्ट मांगी गई थी। मामले की जांच गुरदासपुर के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर तेजिंदरपाल सिंह संधू की तरफ से तीन हफ्ते में पूरी कर रिपोर्ट पंजाब सरकार को सौंपी गई थी, जिसकी जांच के दौरान तीन कर्मचारी नौकरी से निलंबित कर दिए गए हैं। न्याययिक पड़ताल रिपोर्ट को मुख्य रखते हुए अनिल कुमार सुपरिंटेंडेंट-ग्रेड 2 (माल) गुरदासपुर को तुरंत नौकरी से निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान उनका हेडर्क्वाटर दफ्तर उपमंडल मजिस्ट्रेट दीनानगर में होगा और वह उनकी परवानगी से बिना कहीं बाहर नहीं जाएंगे। इसी तरह मुलख राज जूनियर सहायक हाल में बिल क्लर्क तहसील दफ्तर गुरदासपुर को नौकरी से निलंबित किया गया है। निलंबन दौरान इसका हेडर्क्वाटर दफ्तर उपमंडल मजिस्ट्रेट डेरा बाबा नानक होगा और वह उनकी परवानगी से बिना कहीं बाहर नहीं जाएंगे। इसी तरह गुरिंदर सिंह जूनियर सहायक हाल में अमला शाखा को तुरंत नौकरी से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन दौरान उनका हेडक्वार्टर दफ्तर उप मंडल मजिस्ट्रेट, डेरा बाबा नानक में होगा और वह उन की परवानगी से बिना कहीं बाहर नहीं जायेगा। इस घटना की जांच करने वाले एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर तेजिंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि उन्होंने रिपोर्ट पंजाब सरकार को सौंप दी थी। मंगलवार को इस मामले में तीन अधिकारियों को आरोपी पाया गया। उन्हें डिप्टी कमिश्नर द्वारा निलंबित किया गया है। जांच में अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।