- लड़के व लड़कियों के आयु वर्ग में आरपीएस महेंद्रगढ़ उपविजेता
- सरकार की खेल नीति से आज बच्चों को खेलों में मिल रहे हैं बेहतर अवसर : प्रियंका पिलानिया
- खेलों में भी भविष्य संवारने के लिए आगे आए विद्यार्थी : डॉ. पवित्रा राव
Aaj Samaj (आज समाज), Basketball Competition, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस विद्यालय में चल रही तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का एतिहासिक समापन सोमवार देर शाम को हुआ। देर शाम तक चली प्रतियोगिता में लड़कियों के आयु वर्ग में गीतांजलि स्कूल सोनीपत विजेता तथा आरपीएस महेंद्रगढ़ उपविजेता रहा। लड़कों के वर्ग में ऋषिकुल पानीपत विजेता रहा वहीं आरपीएस महेंद्रगढ़ उपविजेता बना। विजेता और उपविजेता टीमें में अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हो गई है। क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल व फाइनल में प्रत्येक टीमों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले। समापन समारोह में मुख्यातिथि एशियन गेम्स कबड्डी की गोल्ड मेडल विजेता प्रियंका पिलानिया रही जबकि अध्यक्षता आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने की। ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने विद्यालय में पहुंचे सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर अंकित कादयान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस मौके पर शिक्षाप्रद व प्रेरणादायी कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल में प्रदेश भर से 141 टीमों ने अपना पंजीकरण करवाया था जिममें 1700 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं को भी सराहा। प्रदेश पर से काफी संख्या में पहुंची टीम ऑन का खेल समय पर संपन्न करवाने को लेकर सुबह 7 बजे से देर रात तक बास्केटबॉल प्रतियोगिताएं चलती रही जिसके लिए विद्यालय द्वारा बेहतर प्रबंधन करते हुए रात्रि मैच के लिए दोनों बास्केटबॉल मैदानों को दूधिया लाइटों से सरोवर रखा गया तथा खिलाड़ियों के रहने व खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था विद्यालय प्रांगण में ही की गई जिसमें विद्यालय के शिक्षकों व अन्य सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। उन्होंने बताया कि सीबीएसई क्लस्टर में अब तक जितने भी बास्केटबॉल गेम्स हुए हैं , उनमें अब तक सर्वाधिक 141 टीमें आरपीएस महेंद्रगढ़ में इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची, जो इस क्षेत्र में हम सब के लिए गौरव का विषय है।
विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान करते हुए मुख्यातिथि एशियन गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता प्रियंका पिलानिया ने उपस्थित विद्यार्थियों व खिलाड़ियों से आह्वान किया की वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अवश्य भाग लें। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजक आरपीएस परिवार को प्रतियोगिता की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छुपी हुई प्रतिभाओं को उचित मंच मिलता है, जिससे वे देश-प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की खेल नीति से आज बच्चों को खेलों में बेहतर अवसर मिल रहे हैं, जिनका लाभ उठाते हुए बच्चे खेलों में अपना भविष्य संवार रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल में कोई विरोधी नहीं होता बल्कि हर बार हारने वाली टीम को कुछ नया सीखने को मिलता है। इस मौके पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि यहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनकी रुचि के अनुसार खेलों व अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने के हर अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं।
यही कारण है कि आरपीएस के बच्चे शिक्षा, खेल, संगीत, कल्चरल कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में जिले, प्रदेश व देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस मौके पर आरपीएस ग्रुप के सीईओ मनीष राव ने कहा कि हमारे देश की प्रतिभाएं आज विश्वस्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। आज भारतीय प्रतिभाएं विदेश में भी न केवल उच्च पदों पर बल्कि वहां की सत्ता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। एशियन गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ियों का सराहनीय प्रदर्शन सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि आज आरपीएस प्रदेश ही नहीं देशभर के बच्चों को उचित मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने का काम कर रहा है। यह सब अभिभावकों के विश्वास व यहां के शिक्षकों व प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। उन्होंने विद्यालय में पहुंचे सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आरपीएस विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने सभी विजेता टीमों के खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आज शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए खेल भी बहुत जरूरी है। खेल बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से तो स्वस्थ बनाते ही है, साथ ही खेलों में आज बच्चों का सुनहरा भविष्य भी छिपा है। इसलिए हर बच्चे को अपनी रूचि के अनुसार खेलों में भाग लेकर खेलों में भी अपनी प्रतिभा को तरासना चाहिए।
इनके बीच हुए मुकाबले
खेल एचओडी राजकुमार यादव ने बताया कि लड़कियों का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आरपीएस महेंद्रगढ़ और बीवीएन फरीदाबाद के बीच हुआ जिसमें आरपीएस महेंद्रगढ़ की टीम विजेता रही, दूसरा मुकाबला गीतांजलि स्कूल सोनीपत और ऋषिकुल स्कूल पानीपत के बीच हुआ जिसमें गीतांजलि विजेता रहा। इसके बाद आरपीएस महेंद्रगढ़ और गीतांजलि स्कूल सोनीपत के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें गीतांजलि सोनीपत विजेता बनी।
लड़कों के पहले सेमीफाइनल मुकाबला ऋषिकुल स्कूल पानीपत और डीपीएस फरीदाबाद के बीच हुआ जिसमें ऋषिकुल पानीपत विजेता रहा। दूसरा मुकाबला आरपीएस महेंद्रगढ़ और बीवीएन फरीदाबाद के बीच हुआ जिसमें आरपीएस महेंद्रगढ़ को विजेता घोषित किया गया। लड़कों का फाइनल मुकाबला आरपीएस महेंद्रगढ़ और ऋषिकुल के बीच हुआ जिसमें ऋषिकुल पानीपत विजेता बना।
खेलों के सफल आयोजन में डीन एलएन गौड़, सीबीएसई ऑब्जर्वर दीपक यादव, स्कूल उपप्राचार्य दिनेश कुमार, विंग हेड देवेंद्र पूनिया, जिले सिंह, ममता यादव, अनीता अहलावत, डीन पवन तिवारी, आईटी से महेश शर्मा, राजेंद्र, ललित, अतर सिंह, खुशवक्त, मंजीत, अखिलेश, बलवान, भूपेन्द्र, सतवीर बोहरा
सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।