Basketball Competition : भारत को जानो व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
229
प्रतियोगिता में विजेता टीमों को सम्मानित करते स्कूल प्राचार्य व अन्य स्टाफ सदस्य।
प्रतियोगिता में विजेता टीमों को सम्मानित करते स्कूल प्राचार्य व अन्य स्टाफ सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Basketball Competition , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में मिडिल विभाग द्वारा भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व अंतर सदनीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में विद्यालय के कल्पना चावला, एपीजे अब्दुल कलाम, श्रीनिवास रामानुजन, मदर टेरेसा सदन के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ समय-समय पर अनेक क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता है।

बास्केटबॉल में कल्पना चावला तो लड़कियों में एपीजे अब्दुल कलाम हाउस प्रथम

सभी बच्चों को इन क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए तथा अभिभावकों को भी अपने बच्चों को इन में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने कहा कि आज के बच्चे ही कल देश का भविष्य होंगे। इसलिए बच्चों को आरपीएस विद्यालय संस्कार युक्त शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ाने के लिए उचित मंच प्रदान करते हुए हर संभव प्रयासरत है। उन्होंने इन प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों की सराहना की तथा भविष्य में होने वाली इस प्रकार की अन्य गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

यह रहे विजेता

विंग हेड ममता यादव ने बताया कि विद्यालय में आयोजित भारत को जानो अंतर सदनीय प्रतियोगिता में मदर टेरेसा हाउस के बच्चों में पलक, अक्षिता व गुंजन ने प्रथम तथा श्रीनिवास रामानुजन सदन से देवासी, दीपांशु व रितिक ने द्वितीय तथा कल्पना चावला हाउस से लव्य, अनुराधा व रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों की बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता कल्पना चावला हाउस प्रथम रहा वहीं लड़कियों में एपीजे अब्दुल कलाम हाउस प्रथम रहा। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga Abhiyan : उपभोक्ताओं के लिए प्रत्येक डिपो पर तिरंगा झंडा उपलब्ध रहेगा :अनिल कालड़ा

यह भी पढ़ें : Dainik Rail Yatri Mahasangh ने अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Connect With Us: Twitter Facebook