Basketball And Solo Fog Dance Competition : दो दिवसीय जोनल स्तरीय बास्केटबॉल तथा सोलो फॉग डांस प्रतियोगिता संपन्न

0
322
विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव व स्टाफ सदस्य।
विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव व स्टाफ सदस्य।
  • लड़के व लड़कियों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ रहा प्रथम
  • विजेता टीमों को ग्रुप की चेयरपर्सन ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
  • बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए सही समय पर उचित मंच मिलना अवश्यक : डॉ. पवित्रा राव

Aaj Samaj (आज समाज), Basketball And Solo Fog Dance Competition,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस विद्यालय खातोद में शनिवार को दो दिवसीय जोनल स्तरीय बास्केटबॉल तथा सोलो फॉग डांस प्रतियोगिता का समापन सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ हुआ। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव व सीईओ इंजी. मनीष राव ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने की।

इस मौके पर चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने बॉस्केटबॉल व सोलो फॉग डांस के विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी ओर अधिक उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए सही समय पर उचित मंच मिलना अवश्यक है। ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने कहा कि आज के बच्चे ही कल देश का भविष्य होंगे। देश के नवनिर्माण की जिम्मेदारी इनके कंधों पर होगी। आरपीएस बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उचित मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने भी सभी विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हारने वाली टीमों को भी भविष्य में ओर अधिक मेहनत व अच्छी तैयारी के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

यह रहे विजेत

खेल एचओडी राजकुमार यादव ने बताया कि जोनल स्तरीय लड़कों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में महेंद्रगढ़ प्रथम, हांसी द्वितीय, करनाल तृतीय स्थान पर रहा इसके अलावा चरखी दादरी, रोहतक, कनीना को सांत्वना पुरस्कार मिला। लड़कियों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी महेंद्रगढ़ प्रथम, रोहतक द्वितीय, तथा करनाल तृतीय स्थान पर रहा, वहीं हांसी, दादरी, कोसली तथा कनीना को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सोलो फॉग डांस प्रतियोगिता के ग्रुप ए में रोहतक प्रथम, महेंद्रगढ़ द्वितीय तथा हांसी तृतीय, इसके अलावा दादरी, कनीना, कोसली तथा करनाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

सोलो फॉग डांस के ग्रुप बी में महेंद्रगढ़ प्रथम, करनाल द्वितीय तथा कोसली तृतीय, हांसी, दादरी, रोहतक तथा कनीना को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम के दौरान डीन एलएन गौड़, उप प्राचार्य दिनेश कुमार, विंग हैड देवेन्द्र पुनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, ममता यादव, अनिता अहलावत, पवन तिवारी, आईटी से महेश शर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने सभी विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : All India Education Conference : हकेवि में हुआ अखिल भारतीय शिक्षा समागम का सीधा प्रसारण

यह भी पढ़ें : Swachh Harit Panchayat Abhiyan : स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के अन्तर्गत 1 से 7 अगस्त तक सभी गावों में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Connect With Us: Twitter Facebook