- सरकार द्वारा खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उठाएं लाभ : एईओ रमेश चंद्र
- शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी, ये शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में सहायक : डॉ. पवित्रा राव
- शिक्षा के साथ-साथ खेलों व अन्य प्रतियोगिताओं के लिए भी आरपीएस बेहतर मंच : मनीष राव
- खेल प्रतिभाओं को तरासने के लिए हर संभव सुविधाएं व राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों से दिलवाया जाता है प्रशिक्षण : डॉ. किशोर तिवारी
Aaj Samaj (आज समाज), Basketball And Solo Dance Competition , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस विद्यालय खातोद में शुक्रवार को दो दिवसीय जोनल स्तरीय बास्केटबॉल तथा सोलो डांस कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जिलों से टीमें शामिल हुई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट निकाला। कार्यक्रम में खेल विभाग से एईओ रमेश चंद्र ने बतौर मुख्य अतिथि जबकि अध्यक्षता आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने की। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में आरपीएस रोहतक व कोसली के चेयरमैन श्रीभगवान, बलाना कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र यादव, वैटनरी कॉलेज के डीन केएस रिसम, एडवाइजर वैटनरी एमके चौधरी, नरेश सोनी, कनीना प्राचार्य रेणु राघव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी उपस्थित रहे।
रंगोली व विद्यालय की साज-सज्जा ने मोह लिया मन
इस मौके पर खेल विभाग के एईओ रमेश चंद्र ने उपस्थित विद्यार्थियों को कहा कि आरपीएस शिक्षा के साथ-साथ लगातार खेलों व अन्य क्रियाकलापों में भी जिले के साथ-साथ राज्य व देशभर में प्रसिद्धि हासिल कर रहा है। उन्होंने बच्चों को सरकार द्वारा खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने विद्यालय में पहुंचे सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है जो शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। उन्होंने बच्चों को रुचि के अनुसार खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। सीईओ मनीष राव ने कहा कि आरपीएस बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों व अन्य प्रतियोगिताओं के लिए भी बेहतर मंच प्रदान कर रहा है। यही कारण है कि आज आईआईटी, नीट, एनडीए सहित अन्य क्षेत्रों में आरपीएस के बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि जोनल स्तरीय कार्यक्रम को लेकर आरपीएस विद्यालय खातोद द्वारा भव्य तैयारियां की गई। जगह-जगह पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए सुन्दर रंगोलियां बनाई गई, जिनकी सभी अतिथियों ने सराहना की। पुष्पसज्जा व पुष्प वर्षा ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी तथा योग कला का भी छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया, जिनका तालियां से खूब उत्सावर्धन किया गया। उन्होंने विभिन्न जिलों से विद्यालय में पहुंचे सभी 310 खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों का बड़ा महत्व है। आरपीएस शिक्षा के साथ-साथ अपने बच्चों को खेलों में आगे ले जाने के लिए उन्हें हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों से प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है।
इस मौके पर डीन एलएन गौड़, उप प्राचार्य दिनेश कुमार, विंग हैड देवेन्द्र पुनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, ममता यादव, अनिता अहलावत, पवन तिवारी, अनूप, जयप्रकाश सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Yamuna Bank Dam : लालूपुरा के यमुना तट बांध का कार्य युद्ध स्तर पर जारी
यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha :पद्मावती माता उपसर्गों का निवारण करती है : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री
Connect With Us: Twitter Facebook