पानीपत के छाजपुर खुर्द गांव में बसंती माता सेवा समिति ने हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन कर किया जागरण

0
466
पानीपत के छाजपुर खुर्द गांव में बसंती माता सेवा समिति ने हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन कर किया जागरण
पानीपत के छाजपुर खुर्द गांव में बसंती माता सेवा समिति ने हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन कर किया जागरण
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (Basanti Mata Seva Samiti) छाजपुर खुर्द गांव में बसंती माता सेवा समिति हवन-यज्ञ व भंडारे और जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ चढ कर भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान समिति सदस्य प्रमोद शर्मा, जयकुमार शर्मा, किर्शन शर्मा, सोमबीर शर्मा, संदीप शर्मा, विक्की शर्मा, विनोद शर्मा, अमित शर्मा, दीपक शर्मा आदि ने कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले हमें परामत्मा का नाम अवश्य लेना चाहिए। क्योकि भगवान का नाम लेकर शुरू किया गया कार्य कभी भी अधूरा नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यो में हमेशा मिलजूल कर भाग लेना चाहिए। इससे आपसी भाईचारे की भावना बढती है। इस मौके पर नारायण दत्त शर्मा छाजपुर खुर्द, निवर्तमान सरपंच सोहन लाल, हरी सिंह शर्मा, मामन शर्मा, लहरी रावल, भुल्लन, बोदी शर्मा, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।