आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया

0
248
Basant Panchami celebrated with great enthusiasm in IB PG College
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत :  आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बसंत पंचमी का उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। बसंत पंचमी के उत्सव पर थीम पीले रंग की थी और इसी कारण सभी स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थियों ने पीले रंग के वस्त्र धारण किए। बसंत पंचमी हिंदुओं का लोकप्रिय त्योहार है जिसे बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी पर माता सरस्वती को पीले फूल अर्पित किए जाते हैं। इस उत्सव में लगभग 30 विद्यार्थियों ने गायन वादन के द्वारा प्रस्तुति दी। इस उत्सव का शुभारंभ प्रबंधन समिति के उप-प्रधान बलराम नंदवानी और सदस्य रवि गोसाई द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करके किया गया। वादन विभाग की संयोजिका डॉ. भगवंत कौर ने प्रबंधन समिति से पधारे सदस्य, कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग एवं प्रो. ईरा गर्ग को  पौधा भेंट करके सम्मानित किया।
मंच संचालन डॉ. भगवंत कौर एवं प्रो. विशाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज  प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि यदि जीवन में अपने आप को डीस्ट्रेस करना हो तो म्यूजिक से अच्छी कोई चीज नहीं है।  वादन विभाग की संयोजिका डॉ. भगवंत कौर ने कहा कि बसंत ऋतु में मनाया जाने वाला बसंत उत्सव वातावरण में एक नई ऊर्जा भर देता है। इस कार्यक्रम के दौरान बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं राग मल्हार में वृन्द वादन की प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त बी. ए. द्वितीय वर्ष के मनीष का सितार वादन, बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्राएं निशा और संगम ने सितार और दिलरुबा वादन की प्रस्तुति दी। प्रो. ललित कुमार ने राग़ बागेश्री में मां सरस्वती की स्तुति गाई और अंतिम प्रस्तुति के रूप में डॉ. भगवंत द्वारा सितार वादन रागबसंत बहार में किया गया। तबला वादन संगती के रूप में अमन कुमार ने अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में प्रो. राजेश बाला एवं प्रो. मनीत कौर मौजूद रहे।