Barsana Lath Holi : नवांशहर के शिवधाम मन्दिर नेहरू गेट में खेली जाएगी बरसाना की लट्ठ होली

0
140
परविंदर सिंह साथियों के साथ
परविंदर सिंह साथियों के साथ

Aaj Samaj (आज समाज), Barsana Lath Holi, नवांशहर:
नवांशहर के शिव धाम मंदिर नेहरू गेट में सोमवार को बरसाना की लट्ठ होली में फूल होली कार्यक्रम का आयोजन होगा l बरसाना की लट्ठ होली को श्री राधा की श्री कृष्ण के साथ खेली गई लट्ठ होली मानी जाती है l श्याम श्याम संकीर्तन मंडली की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में परविंदर बत्रा तथा गुंजन राणा संकीर्तन करके श्री कृष्णा तथा राधा रानी का भजन प्रस्तुत करके संगत को राधामय करेगे l

25 मार्च को मन्दिर को सुन्दर रूप से सजाया जायेगा

इस मौके पंकज आहूजा, अंकुश निझवान, मनीष खोसला, परदीप परविंदर बत्रा पंकज आहूजा राकेश सोनी मनीष खोसला प्रदीप धींगरा ,मनोज कनौजिया, मनोज पुंज, राकेश विज ,राकेश सनोत्रा ,गुरजीत लूथरा ,मुन्नालाल, पवन अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

जानकारी देते हुऐ धर्म प्रचारक परविंदर बत्रा ने बताया कि 25 मार्च सोमवार को मन्दिर को सुन्दर रूप से सजाया जायेगा l उन्होंने कार्यकर्म का निमंत्रण पत्र भी जारी किया l

यह भी पढ़ें: MP Sanjay Bhatia: करनाल के रण में मनोहर के सारथी बनेंगे संजय

यह भी पढ़ें : Lok Sabha General Election-2024 : उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया