हाईकोर्ट के आदेश का आज अंतिम दिन
किसान रणनीति का ऐलान करेंगे, अंबाला में धारा 163 लागू
Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर लगी 8 लेयर की बैरिकेडिंग फिलहाल नहीं हटेगी। हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। हालांकि 10 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 7 दिन के अंदर बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे। आज इसका अंतिम दिन है। किसान नेताओं ने आज चंडीगढ़ में बैठक बुलाई है। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीटिंग की जानकारी दी जाएगी। इसमें वह दिल्ली कूच को लेकर ऐलान कर सकते हैं। वहीं आज पंजाब के कई जिलों से किसानों के जत्थे जींद से सटे खनौरी और अंबाला से लगते शंभू बॉर्डर पर पहुंचेंगे। इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में 6 माह का राशन है। जबकि हरियाणा के गांवों में बैठकें कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को तैयार किया जा रहा है। सोमवार को शंभू बॉर्डर पहुंचे किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि किसान नेता नवदीप की रिहाई की मांग को लेकर 17 व 18 जुलाई को अंबाला SP आॅफिस का घेराव करने के बाद 22 को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में बड़ी कन्वेंशन की जाएगी। इसमें देशभर के बुद्धिजीवियों के अलावा विरोधी दल के नेताओं को भी बुलाया जाएगा। उधर, पुलिस बिना सरकार और प्रशासन की अनुमति के घेराव, सभा व जुलूस में भाग लेने वालों के पासपोर्ट रद्द करने की कार्रवाई करेगी। साथ ही धारा-144 (नए कानून के तहत 163 बी एनएसएस) लागू की है। किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मामलों में कुछ उपद्रवियों की गिरफ्तारियां के लिए घेराव में शामिल होने वालों के फोटोग्राफ व वीडियो से पहचान कर पकड़ा जाएगा। हरियाणा पुलिस एक्ट 2007 की धारा 69 के तहत प्रदर्शन पर रोक रहेगी।
शंभू बॉर्डर पर 1 हजार से ज्यादा ट्रॉलियों में 3 हजार से ज्यादा किसान हैं। वहीं, जींद से सटे खनौरी बॉर्डर के पास करीब साढ़े 4 किमी के क्षेत्र में 400 ट्रॉली खड़ी हैं, जिनमें 450 किसान हैं। किसानों ने सड़क किनारे टेंटों व अस्थाई कमरों का प्रबंध किया है। बठिंडा व आसपास के इलाकों से 500 किसान मंगलवार सुबह खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना होंगे। फिरोजपुर से 30 जुलाई को किसान निकलेंगे। शंभू बॉर्डर व गांवों में किसान दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं। तरनतारन से 2 हजार किसानों का जत्था 20 जुलाई को शंभू आ रहा है। दूसरी ओर, अंबाला स्थित पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों ने दंगा रोधी उपकरणों का अभ्यास किया।
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…