Baroda by-election: Congress complains against history sheet Ramesh Lohar and former minister Manish Grover to Election Commission: बरोदा उपचुनाव: कांग्रेस ने हिस्ट्री शीटर रमेश लोहार और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ इलेक्शन कमीशन को दी शिकायत 

0
488
मदीना गांव के 176 नंबर बूथ में अवैध तौर पर दाखिल हुए रमेश लोहार और मनीष ग्रोवर दोनों आउटसाइडर हैं और मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं लोकसभा चुनाव 2019 में भी दोनों पर लगे थे बूथ कैपचरिंग के आरोप, कांग्रेस ने दर्ज करवाया था मामला हिस्ट्रीशीटर रमेश लोहार से बरामद हुए थे हथियार, 3 दिन तक जाना पड़ा था जेल