अखिलेश बंसल, बरनाला :
लाखों का खर्च कर कनाडा भेजी पत्नी द्वारा किए धोखे से दुखी होकर आत्महत्या करने वाले युवक के मामले की जांच करने और पीड़ित परिवार से मिलने पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी मंगलवार को गांव धनौला पहुंची। जिसने परिवार को मामले की जांच करने और दोषी पाए जाने पर कनाडा रहती आरोपी लडकी के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। इस मौके पर जिला प्रशासन के कई उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।
यह बताया मामला
मृतक के पिता बलविंदर सिंह माता रुपिंदर कौर तथा चाचा हरविंदर सिंह ने बताया है कि मामला यह था कि जिले के कस्बा धनौला स्थित कोठे गोबिंदपुरा इलाका के लवप्रीत सिंह उर्फ लाडी की सगाई गांव खुड्डी कलां निवासी जगदेव सिंह व सुखजिंदर कौर की पुत्री बेअंत कौर नामक युवती के साथ साल 2018 के दौरान हुई थी। बेअंत कौर आयलट्स पास थी उसे कनाडा भेजने का 24 लाख का खर्च लवप्रीत के परिवार ने कर्ज उठाकर किया था। जिसके लिए साल 2019 में दोनों की शादी भी कर दी गई थी। दो साल गुजरने के बाद भी बेअंत कौर लवप्रीत सिंह को कनाडा बुलाने के लिए टालमटोल करती रही। धीरे-धीरे उसने लडके का फोन उठाना भी बंद कर दिया। समाज में बदनामी के डर और पत्नी बेअंत कौर द्वारा किए कथित धोखे से दुखी होकर वह 23 जून की सायं घर से चला गया और खेत जाकर उसने 24 जून को आत्महत्या कर ली। चाचा हरविंदर सिंह ने यह भी जानकारी दी कि लवप्रीत ने बेअंत कौर को 2020 के दौरान चेतावनी दी थी कि यदि वह शादी से मुकरी और उसने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा तो वह खुदकुशी कर लेगा। जिसका प्रमाण लवप्रीत के मोबाईल फोन पर हुई चेटिंग में शामिल है। उसने यह भी जानकारी दी है कि लडकी ने विदेशी चेन्नल पर इंटरव्यू देते लवप्रीत के खिलाफ चिट्टा का नशा करने से संबंधित आरोप जड़ा है। पीड़ित पारिवारिक सदस्यों में महिलाओं ने बेअंत कौर को लवप्रीत की कातिल करार दिया है, उन्होंने महिला आयोग से बेअंत कौर को डिपोट कराने की मांग की है। जिसके लिए भारत व कनाडा सरकार से संपर्क करने की गुहार भी लगाई है।
चेयरपर्सन ने दिया भरोसा
पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने कहा कि पंजाब के लोगों में विदेश जाने की होड़ है। जिसका खामियाजा पैसा व जान गंवाकर चुकाना पड़ रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि पहले लडके वालों के खिलाफ ज्यादातर केस सामने आते थे अब लडकी वालों के खिलाफ केस आने लगे हैं। लेकिन लवप्रीत सिंह के परिवार को शत प्रतिशत इंसाफ दिलाया जाएगा, इस मामले में जांच पूरी करने के बाद वह हर संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगी।