बरनाला : बच्चों को मारपीट से बचाने ससुराल पहुंची महिला, खुद हुई बलात्कार व मारपीट की शिकार

0
381
rape
rape

अखिलेश बंसल, बरनाला :

जिले के शैहना गांव में पति व पत्नी के रिश्ते तार तार हुए हैं। जहां पति ने अपनी पत्नी जो करीब तीन साल से अलग बरनाला में रह रही थी उसके कपड़े फाड़ डाले, उसके साथ जबरन बलात्कार किया। यही ही नहीं ससुराल परिवार में मौजूद सास, ससुर व ननद ने पीड़िता के साथ मारपीट की। घटना 2 अगस्त की बताई गई है, जब पीड़िता अपने प्रताड़ित हो रहे बच्चों को छुड़ाने के लिए स्कूटी पर सवार हो ससुराल घर पहुंची थी। शैहना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति यादविंदर सिंह समेत चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
यह बताया मामला :
पति द्वारा बलात्कार व ससुरालियों की मारपीट का शिकार हुई पीड़ित महिला ने पुलिस को कलमबंद करवाए बयान में कहा है कि उसकी शादी कस्बा शैहना के गांव गिल्ल दहूरी पत्ती निवासी यादविंदर के साथ हुई थी। परिवार में कलह के चलते तीन वर्ष से वह बरनाला में रहने लगी थी लेकिन उसके बच्चे उसके ससुराल घर में रह रहे थे। गत दो अगस्त को उसके पास किसी का फोन आया कि उसके बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है। सूचना पाते ही पीड़िता अपने बच्चों को लेजाने ससुराल घर पहुंच गई। जहां मौजूद उसकी ननद ने यादविंदर और ससुर को बुला लिया। यादविंदर ने घर दाखिल होते ही उसके कपड़े फाड़ डाले, उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ ननद, सास व ससुर ने भी मारपीट की। किसी तरह से वह खुद को बचा सकी और बाहर निकल अपनी स्कूटी पर सवार हो कर सिविल अस्पताल पहुंच सकी।