बरनाला : ट्राइडेंट समूह के चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता दूसरी बार बने पंजाब इंजीनियरिंग कालेज के बोर्ड आफ गवर्नर्स के चेयरमैन

0
662
Chairman Padmashree Rajinder Gupta
Chairman Padmashree Rajinder Gupta

अखिलेश बंसल, बरनाला :
चंडीगढ़ प्रशासन के तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 3 साल के लिए पंजाब इंजीनियरिंग कालेज के बोर्ड आफ गवर्नर्स की नई बाडी की घोषणा की है। जिसमें ट्राइडेंट समूह के चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता को दूसरी बार पंजाब इंजीनियरिंग कालेज के बोर्ड आॅफ गवर्नर्स का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह जानकारी विभाग तकनीकी शिक्षा सचिव एस.एस.गिल आईएएस द्वारा सार्वजनिक किए गए नोटिफिकेशन पत्र संख्या नंबर 11/23/152-आईएच (10)-2021/7458 से मिली है। जिसको लेकर तकनीकी शिक्षा हासिल कर रहे लाखों विद्यार्थियों और उद्योग जगत में खुशी का माहौल है। बता दें कि इस बोर्ड को अप्रूवल चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी.सिंह बदनौर ने दी है।
उपलब्धियों का बड़ा खजाना हासिल है आर.जी. के पास
बता दें पैक कि फिर से चेयरमैन मनोनीत किए गए पद्मश्री रजिन्दर गुप्ता (आर.जी.) के पास पंजाब योजना बोर्ड उपाध्यक्ष यानि कैबिनेट रैंक हासिल है, फिकी के नार्थ जोन चेयरमैन हैं, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। जिन्होंने औद्योगिक जगत में पिछले समय में अनेक उपलब्धियां हासिल की है। उपलब्धियों के चलते रजिंदर गुप्ता भारत देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साहब और पंजाब प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी सम्मान हासिल कर चुके हैं।
नए गठित किए बोर्ड में यह भी हैं शामिल 
उल्लेखनीय है कि इस गठित किए बोर्ड में टाटा पावर के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा, एशियन पेंट्स के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अमित संयग्ले, मोटर वाहन उद्योग होई वाईजर ड्राइव टेक जर्मनी की बिजनेस डेवलपमेंट एडवाइजर किरण मल्होत्रा, पंजाब विश्वविद्यालय के पूर्व उप-कुलपति प्रोफेसर अरुण कुमार ग्रोवर, स्कोडा आटो के मैनेजिंग डायरेक्टर गुरप्रताप सिंह बोपाराय, पंजाब इंजीनियरिंग कालेज चंडीगढ़ के सीईडी प्रोफेसर सिबी जोहन तथा एमईडी प्रोफेसर उमा बत्रा आदि को मेंबर नियुक्त किया गया है।