बरनाला : राष्ट्रीय स्कूल सर्वेक्षण में सरकारी स्कूलों की उपलब्धियों का स्टीकर जारी

0
456
barnala
barnala

अखिलेश बंसल, बरनाला:

प्रदेश की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के समय दौरान सरकारी स्कूलों की ओर से जबरदस्त उपलब्धियां हासिल की है। जिसको लेकर राष्ट्रीय स्कूल सर्वेक्षण में पंजाब के सरकारी स्कूलों ने पहली पोजीशन हासिल की है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों की उपलब्धियों का  स्टीकर  जारी किया गया है। बरनाला में यह  स्टीकर  डिप्टी कमिश्नर तेज प्रताप सिंह फूलका ने सोमवार को जारी किया। इस मौके पर उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी सरबजीत सिंह तूर उप-जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती हरकंवल जीत कौर व श्रीमती वसुंधरा कपिला, एल.ए. मनपाल सिंह, जिला मीडिया को-आर्डीनेटर बिंदर सिंह खड्डी कला आदि उपस्थित थे।

यह गिनाई उपलब्धियां
पंजाब के सरकारी स्कूलों ने जो राष्ट्रीय स्कूल शिक्षा सर्वेक्षण दर्जा बंदी के पैरामीटर के अनुसार राष्ट्रीय स्तर के परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में पहला स्थान लेने में कामयाबी हासिल की है।  उनमें पंजाब के सरकारी स्कूलों द्वारा बच्चों, स्टाफ एवं बच्चों के अभिभावकों को दी जाती बुनियादी सहूलियत और शिक्षा देने की तकनीक, स्कूलों की नुहार, खेल-कूद, तथा अन्य सहूलियत शामिल बतायी गई हैं। सरकारी स्कूलों की तरफ से दी जा रही शिक्षा और राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की पहली पोजीशन के बारे में डिप्टी कमिश्नर फूलका ने बधाई देते कहा कि प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में बुनियादी सहूलियतों मिलने और पढ़ाने की तकनीक पक्ष से आई क्रांतिकारी के कारण पहला स्थान मिलना संभव हो सका है। जिसका सेहरा स्कूल मुखियों, अध्यापकों, विद्यार्थियों, विद्यार्थियों के माँ-बाप और समाज के सिर पर है, जिन्होंने हर संभव सहयोग दिया है।

 शिक्षा अधिकारियों ने ली शपथ
शिक्षा अधिकारियों ने शपथ ग्रहण की कि सरकारी स्कूलों ने पहली पोजीशन की प्राप्ति का जो आगाज किया है वह बरकरार रखा जायेगा। जहां कहीं कोई कमी रह भी गई है वहां हर हाल में कमी को दूर किया जाएगा। परीक्षा नतीजों में इजाफा किया जायेगा।