बरनाला: उम्रभर सरकारी सेवाएं के बाद सीनियर कर रहे समाजसेवी कार्य

0
366

अखिलेश बंसल, बरनाला:
उम्रभर सरकारी सेवाएं निभाने के बाद भी सीनियर सिटीजन समाजसेवी कार्य करने की सोच रहा है। कोविड जैसी जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए राज्य स्तरीय सीनियर सिटीजन संस्था ने लोगों को वैक्सीनेशन डोज दिलाने को बरनाला के चिंटू पार्क में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया। संस्था द्वारा डोज लेने वालों को दवा व फल आदि दिए। जिसका उद्घाटन एसडीएम वरजीत वालिया ने किया।
गौरतलब है कि जिला के सीनियर सिटीजन जो विभिन्न सरकारी विभागों से सेवामुक्त हैं। उनका जिला का मुख्यालय बरनाला के चिंटू पार्क में है। जहां वे समाज के हित में पूरा दिन बैठ कोई ना कोई योजना तैयार करते हैं, अपने लोगों की समस्याएं भी सुनते हैं, उनका निवारण करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। समाजसेवी कार्यों की ऋृंखला के चलते संस्था द्वारा बुधवार की सुबह वैक्सीनेशन कैंप का प्रबंध किया गया। जहां सीनियर सिटीजनों ने विधीवत रूप से लोगों के बैठने, उन्हें वैक्सीनेशन की डोज दिलाने से लेकर उन्हें फल व दवा देने तक योगदान पाया।
सीनियर सिटीजन संस्था द्वारा आयोजित किए वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन करने पहुंचे एसडीएम बरनाला वरजीत सिंह वालिया ने कैंप में वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे लोगों से खुलकर बातचीत की। लोगों से यह पूछा भी गया कि वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता उन तक कैसे पहुंची। इस मौके पर सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष वेद प्रकाश मंगला, वकील चंद गोयल, एनके बंसल, सुखदेव राम सिंगला, राजकुमार बंसल, श्रीमती मनीषा भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

बदलेगा देश: संस्था
सीनियर सिटीजन संस्था की ओर से वेद प्रकाश मंगला और श्रीमती मनीषा भारद्वाज ने कहा कि देश बदल रहा है। बुजुर्ग व्यक्ति घर बैठने की बजाय समाजसेवा कार्यों को पहल देने लगे हैं। उनका मानना है कि घर में बैठकर वह समाज को करीब से नहीं पा रहे, जो कार्य राष्ट्रहित में आसानी से हो सकें और सरकार व समाज के लिए लाभदायक हो सकें वह नि:स्वार्थ कार्य करने शुरू किए हैं।