Barnala News : बरनाला पुलिस ने नशा तस्करों की करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त की : डीआईजी

0
78
बरनाला पुलिस ने नशा तस्करों की करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त की : डीआईजी
बरनाला पुलिस ने नशा तस्करों की करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त की : डीआईजी

Barnala News (आज समाज)बरनाला : पटियाला रेंज पटियाला के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डीआईजी पंजाब के दिशा निर्देशों पर बरनाला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विशेष मुहिंम चला रखी है। जिसके चलते बरनाला पुलिस द्वारा उप कप्तान पुलिस बरनाला राजिंदरपाल सिंह पीपीएस की अगवाई में नशा तस्करों की जायदाद जब्त करवाई गई है। जो कि नशा समगलरों की तरफ से नशों का धंधा करके गैर कानूनी तौर पर बनाई गई थी। इसी कडी तहत सुबेग सिंह डीएसपी महिलकलां के आदेशों पर बरनाला के थाना ठु्ल्लीवाल आरोपी राजू सिंह उर्फ राजा पुत्र जरनैल सिंह, सीमा रानी पत्नी राजू सिंह निवासी तरखान माजरा, जिला पटियाला व आरोपी मेजर सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी बिजलपुर, जिला पुटियाला की तरफ से नशा तस्करी कर बनाई गई करीब एक करोड़ रूपए की चल अचल जायदाद जब्त की गई है।

इससे पहले थानेदार शरीफ खान, मुय अफसर थाना ठुल्लीवाल की तरफ से आरोपियों की पहचान करके केस सबंधित आथार्टी दिल्ली पास भेजा गया था जो सबंधित अथार्टी की तरफ से तसदीक करन उपरांत आरोपियों की जायदाद जबत करन सबंधी आदेश मसूल हुए। तमाम कानूंनी प्रीक्रिया मुकंमल करने के बाद कारवाई अमल में लाते हुए थाना ठुल्लीवाल की पुलिस पार्टी की तरफ से आरोपियों की जायदाद जबत करने के लिए नोटिस आरोपियों के घर पर चिपका दिए हैं।