अखिलेश बंसल, बरनाला:
पुलिस को शिकायत मिली थी कि दो नौजवान पैसे दोगुना करने का लालच दे लोगों से ठगी लगा रहे हैं, लेकिन जब पुलिस रेड करने आरोपियों के घर पहुंची तो वहां जाली करंसी तैयार करने से संबंधित केमिकल समेत सफेद कागज की गुट्टियां तथा अन्य सामग्री बरामद की गई है। मामला जिले के थाना सदर बरनाला अधीन पड़ती हंडियाया चौकी की पुलिस ने दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान जसकरन सिंह और लवप्रीत सिंह निवासी हंडियाया के तौर पर बताई गई है।
यह बताया मामला
हंडियाया चौकी पुलिस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर गुरमेल सिंह ने बताया कि उनके पास गुरप्रीत सिंह निवासी सोहल पत्ती ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि जसकरन सिंह और लवप्रीत सिंह निवासी हंडियाया लोगों को दोगुना पैसा करने का झांसा देकर ठगी करते आ रहे हैं। जिससे इनपुट्स लेकर लेकर पुलिस ने दोनों युवकों के घर पर रेड की। जहां दोनों युवक जाली नोट बनाने की तैयारी कर रहे थे। 5-5 सौ तथा 100-100 के भारतीय करेंसी के साइज की कई सफेद कागजों की गुट्टियां बनाकर रखी हुई थीं। इसके अलावा केमिकल और अन्य समान बरामद किया है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने तुरंत हाईकमान से बात कर दोनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पर्चा दर्ज करके आगे वाली कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपियों ने कहा पहले वे हुए ठगी के शिकार
उल्लेखनीय है कि आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि पहले वह ख़ुद ठगी का शिकार हो चुके हैं। पुलिस ने कुछ नहीं किया, अपने साथ हुई ठगी के पैसे पूरे करने के लिए उन्होंने यह धंधा शुरू किया ही था कि वह पकड़े गए हैं।