धुरी से आए मोहित शर्मा ने संभाला बरनाला नप के कार्यकारी अधिकारी का पदभार, मनप्रीत सिद्धू को भेजा हंडियाया।

अखिलेश बंसल, बरनाला:
जिला बरनाला का नगर परिषद कार्यालय जो लंबे समय से विवादों में घिरा रहता आ रहा है, उसके कार्यकारी अधिकारी पद की सख्त लगाम धूरी से लाए गए मोहित शर्मा के हाथ सौंपी गई है, जबकि इस पद पर बरनाला में रहे मनप्रीत सिद्धू को हंडियाया भेज दिया गया है। ईओ बरनाला सीएम पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह के होम सिटी पटियाला के निवासी हैं। वह बतौर ईओ धुरी में सेवाएं निभा रहे थे। मोहित शर्मा का कहना है कि वह अपनी ड्यूटी तनदेही से निभाएंगे, शहर की हालत सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से फीडबैक लेंगे। विभाग में यदि लंबित शिकायतें पायी गई तों उन्हें पहल के आधार पर हल किया जाएगा, किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसके साथ ही लंबित रहने के कारणों का पता लगा दोषियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि नगर परिषद बरनाला के पास नगरवासियों की अनेक शिकायतें लंबित हैं, जिनमें शहर में घूमते बेसहारा पशुओं को संभालने, शहर में बनी अवैध कालोनियों के पास हो रहे नक्शों, सीवरेज की समस्या, इंटरलॉक टाइलों से बनी व नयी बन रही गलियों, सडकों का लैवल सही नहीं होना, जगह जगह खड्डे बनने, घटिया मटीरियल का इस्तेमाल करने, बाजारों में अवैध कब्जे होना, नए शौचालयों के बनने के बावजूद उनका सही प्रयोग नहीं होना, अधिकांश गलियों में स्ट्रीट लाईटें नहीं चलना और अंधेरा रहना, सडकों के किनारों और खंबों पर गैरकानूनी होर्डिंग लगना समेत सैंकड़ों मामले हैं, जिनका नगर परिषद बरनाला के नए ईओ को सामना करना होगा और नवनियुक्त तथा पूर्व पार्षदों को खुश भी करके रखना होगा