अखिलेश बंसल, बरनाला:
आस्था के संस्थापक मरहूम समाज सेवी लाला अमरनाथ जी की पहली पुण्यातिथि श्रद्धा, मंत्रोच्चारण के साथ मनाई गई। जिन्हें श्रद्धासुमन भेंट करने के लिए स्वामी अंमृता नंद जी जलूर धाम वाले, स्वामी राम तीर्थ जी जलाल वाले, महंत बाबा प्यारा सिंह डेरा बाबा गांधा सिंह, पंडित शिव कुमार गौड़, पंडित राकेश गौड़ विशेष तौर पर इस सभा में उपस्थित हुए। उन्होनें लाला अमरनाथ जी को रूहानी आत्मा बताया। हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चल कर प्रभु चरणों में लीन रहने वाला, गौ भक्त, विशाल हृदय वाले, दानवीर  व सिद्धांतवादी बताया।

लाला जी द्वारा संस्थापित आस्था एन्क्लेव में आयोजित हुए पुण्यतिथि समारोह मे लालाजी के होनहार पुत्र दीपक बांसल सोनी, घनश्याम बांसल एवं परिवारिक सदस्यों के साथ शशि चोपड़ा, रविंदर अरोड़ा, राजेश कुमार, राकेश लवली, जीवन मोदी, अरूण सिंगला, मोहित कुमार मोंटू, पुनीत कुमार, हिमांशु बांसल, पवन गोयल, मुनीश गर्ग, अशोक कुमार ठेकेदार, कमल ठेकेदार, सतपाल, शविंदर कुमार, कुलविंदर कुमार काला सुनार, मक्खन प्रभाकर, शालू प्रॉप्र्टी डीलर, मुंदरी धौला के अतिरिक्त शहर के गणमान्य ने भी लाला जी को नमस्कार कर उनका आर्शीवाद लिया। इस मौके विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।