बरनाला: सरकारी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन करने लाखों युवाओं को ग्रेजुएशन परिणाम की इंतजार

0
421
PUNJABI UNIVERSITY PATIALA
PUNJABI UNIVERSITY PATIALA
अखिलेश बंसल, बरनाला:
पंजाबी यूनिवर्सिटी की नालायिकी की वजह से पॉवरकॉम की नौकरी पाने से हजारों परीक्षार्थी व खिलाड़ी वंचित हो चुके हैं, अब पंजाब पुलिस, सरकारी बैंकों तथा अन्य सरकारी विभागों में निकल रही नौकरी के लिए आवेदन करने को लाखों युवक-युवतियोंं को ग्रेजुएशन परीक्षा के परिणाम की इंतजार है। यद्यपि आगामी दस दिनों के भीतर पटियाला यूनिवर्सिटी द्वारा ग्रेजुएशन के नतीजे की घोषणा नहीं की गई तो इस विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर बड़ा प्रशनचिन्ह लग जाएगा।
पॉवरकॉम की नौकरी मिलने से पहले ही हुए वंचित
पंजाब स्टेट पॉवर कापोर्रेशन लिमिटेड (पॉवरकॉम) पटियाला द्वारा गत दिनों रेवेन्यू आफिसर (18 पोस्ट), क्लर्क (549 पोस्ट), नॉन-टेक्नीकल और जुनियर इंजीनियर (75 पोस्ट), एएलएम (1700 पोस्ट), एएसएसए (290 पोस्ट) की रिक्तियों के लिए आवेदनों की मांग की गई थी। जिसकी आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 जून थी, जबकि पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला की ओर से ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थियों की फाईनल परीक्षाएं समाप्त हो चुकी थी। दो सप्ताह गुजर जाने के बावजूद नतीजा घोषित नहीं होने से पीयू पटियाला से संबंधित तमाम विद्यार्थी नौकरी के लिए आवेदन करने से वंचित हो गए।
अब पुलिस व बैंकों के आवेदन करने पर भी काले बादल छाने का खतरा
पंजाब सरकार के पुलिस विभाग की ओर से विभाग में जवानों की बंपर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन करने के लिए जुलाई महीने के मात्र दो सप्ताह का समय बचा है। इसके साथ ही पंजाब के ग्रामीण बैंकों में हजारों पोस्टों के लिए ग्रेजुएशन (बीए, बीसीए, बीबीए, बी.टेक) पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकली है जिसके लिए जुलाई महीने की आखिरी तारीख तक ही आवेदन किया जा सकेगा। यदि इन तारीखों तक युनिवर्सिटी द्वारा नतीजे की घोषणा नहीं की गई तो विश्वविद्यालय और विद्यार्थियों के बीच बड़ा विवाद पैदा होने के आसार हो जाएंगे।
पेरेंट्स ने की यह मांग
प्रदेश स्तर पर गठित पेरेंटस एसोसिएशन ने राज्य सरकार से कहा है कि पंजाबी विश्वविद्यालय द्वारा सही समय पर नतीजा घोषित नहीं करने से जो युवक/युवतियां सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए हैं उन्हें पॉवरकॉम व बाकी सरकारी विभागों में आवेदन करने का मौका दिया जाना चाहिए। क्योंकि अधिकांश परिवार ऐसे हैं जो अपने अपने बच्चों पर निर्भर हैं और उनके बच्चों को नौकरी मिलने से परिवार का गुजारा होने की उम्मीद है।
कॉलेजों से मंगाया गया है रिकॉर्ड : पीयू
पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के एग्जामीनेशन कंट्रोलर डा. जसबीर सिंह खट्टर का कहना है कि नतीजा जल्द से जल्द घोषित करने के लिए पूरे विभाग को चिंता है। जिसके लिए पीयू से जुड़े समस्त कॉलेजों को 16 जुलाई से पहले पहल रिकार्ड लाने के आदेश दिए गए हैं। कोशिश होगी कि 10-15 दिनों के भीतर नतीजे की घोषणा कर दी जाए।