बरनाला : पुलिस भर्ती एग्जाम की तैयारी करने अकादमी जा रही युवती का अपहरण

0
356
kidnapping of girl
kidnapping of girl

अखिलेश बंसल, बरनाला :

शहर के तर्कशील चौक के पास स्थित अकादमी में पुलिस भर्ती एग्जाम की तैयारी करने पहुंची एक युवती को अज्ञात युवकों ने अपहरण कर लिया है। मामला युवति को विवाह का झांसा देने की शंका से जुड़ा बताया जा रहा है। जिसको लेकर थाना टल्लेवाल की पुलिस ने अपृहत लडकी के पिता की शिकायत पर धारा 363 व 366 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी मनप्रीत कौर उम्र 20 साल ने पुलिस में भर्ती होने के लिए गत 1 जुलाई से परीक्षा की तैयारी करने के लिए बरनाला तर्कशील चौक के पास स्थित विजन अकादमी ज्वायन की थी।

वह 28 जुलाई को घर से तो बरनाला अकादमी में पढ़ने पहुंची लेकिन वापिस घर नहीं लौटी। बेटी की तलाश के लिए उन्होंने अकादमी से लेकर सहपाठियों और रिश्तेदारी में भी पता लगाया, लेकिन किसी जगह से सुराग नहीं मिला। पीड़ित पिता ने पुलिस के पास शंका जाहिर की है कि उसकी जवान बेटी को कोई अज्ञात विवाह का झांसा देकर अपहरण कर ले गया है। घटना की पुष्टि करते थाना टल्लेवाल के अधिकारी एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि लडकी का अपहरण करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है, उनकी मोबाइल लोकेशनें खोजी जा रही हैं। पता लगते ही दोषी को सलाखों के अंदर कर दिया जाएगा।