विदेश भेजने के नाम पर जिला संगरूर के गांव फरवाह निवासी सोनी से बटोर ले गया था 16 लाख रुपए और बुलेट मोटरसाइकिल
अखिलेश बंसल, बरनाला
पुलिस रिमांड पर चल रहा ठगी एवं बलात्कार का आरोपी सुखदेव राम भुटारा उर्फ सुक्खा के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर जिला संगरूर के गांव फरवाही निवासी सोनी से 16 लाख रुपए बटारने और उसके भाई का बुलेट मोटरसाइकिल ले जाने का मामले की फाइल भी ऊपर आ गई है। जो कि सवा तीन साल से पुलिस द्वारा अदालत में चालान पेश नहीं करने के कारण दबा चला आ रहा था।
यह बताया मामला:
जिला संगरूर के गांव फरवाही निवासी सोनी पुत्र खलील मुहम्मद ने सवा तीन साल पहले 20 नवंबर 2017 को तत्कालीन एसएसपी संगरूर के पास शिकायत दी थी, जिसमें बताया था कि बरनाला निवासी सुखदेव राम भुटारा ने उसे विदेश भेजने का लालच दिया था। बदले में उससे 18 लाख रुपए की मांग की थी। मौके पर उसने (सोनी) ने शुरूआती कागजी कार्रवाई करने के लिए 50 हजार रुपए दिए थे। उसके बाद उसने कुल 16 लाख रुपए की मांग की। राशि जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए उसने रिश्तेदारों व दोस्तों से रुपए एकत्रित कर भुटारा को दे दिए। भुटारा उसके घर से बुलेट मोटरसाइकिल भी ले गया जो कि उसके भाई शमशाद मोहम्मद के नाम पर था। उसके बाद ना तो सुखदेव ने फोन किया ना उठाया, ना ही पैसे वापिस किए और ना ही मोटरसाइकिल।

मामले की जांच पड़ताल एसपी पटियाला ने की। जांच में आरोपों की पुष्टि करते तत्कालीन एसपी पटियाला की रिपोर्ट पर एसएसपी पटियाला द्वारा डीआईजी पटियाला रेंज ने बरनाला के तत्कालीन एसएसपी को अगली कार्रवाई करने को लिखा। जिसके आधार पर बरनाला पुलिस ने 8 अप्रैल 2018 को सुखदेव राम भुटारा के खिलाफ मामला दर्ज किया। लेकिन उसके बाद से आज तक सीजेएम की अदालत में पुलिस ने चालान पेश नहीं किया। इस दौरान जिला पुलिस मुखी भी बदल गए, कई थाना प्रभारी और जांच अधिकारी भी बदल गए।