अखिलेश बंसल, बरनाला:
आगामी 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी सचिवा सुश्री प्रतिमा अरोड़ा ने वीरवार को पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा केसों का निपटारा करवाने के लिए जिलेभर के विभिन्न बैंक प्रबंधकों, बीमों कंपनी प्रबंधकों, पैनल वकीलों, समूह थाना प्रभारियों और बीडीपीओज से भी बैठकें की हैं।
नेश्नल ली गल सर्विसिज अथार्टी नयी दिल्ली और पंजाब स्टेट लीगल लीगल सर्विसिज एसएएस. नगर मोहाली की हिदायतों तथा डिस्ट्रिक व सेशज जज-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी माननीय वरिन्दर अग्रवाल जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोग अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दीवानी, समझौता योग्य फौजदारी, बैंक रिकवरी, चैक बाउंस, बिजली पानी के बिल, घरेलू झगड़े और जमीन लेन-देन के मामले से सबंधित दोनों पक्ष को सुना जाएगा और मौके पर ही झगड़ों के निपटारे करवा दोनों पक्षों में समझौते करवाए जाएंगे। इससे अदालतों में केसों का बोझ भी कम होगा।
प्रतिमा अरोड़ा ने बताया है कि इन लोक अदालतों में सस्ता और जल्द न्याय मिलता है। आपसी रजामंदी के साथ झगड़ों का निपटान होता है, कोर्ट फीस तक वापिस मिल जाती है और इन अदालतों में होते फैसलों के खिलाफ कोई अपील भी नहीं होती। उन्होंने नेशनल लोक अदालत का फायदा उठाने और संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए हनंबर 01679 हेल्पलाइन नंबर 01679-243522 या 1968 पर संपर्क करने का आहवान भी किया है।